दुबई। Badminton Asia Championship में दुनियाभर के शटलर अपना जलवा दिखा रहे हैं। इस टूर्नामेंट में भारत के भी कई शटलर हिस्सा ले रहे हैं। भारत के लिए इस टूर्नामेंट से गुरुवार को एक अच्छी और एक बुरी खबर सामने आई। जहां पीवी सिंधु क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई, वहीं किदांबी श्रीकांत हार के साथ बाहर हो गए।
SL vs IRE: आज इतिहास रचने के कगार पर प्रभात जयसूर्या, वर्ल्ड रिकॉर्ड से सिर्फ ‘एक कदम’ दूर
सिंधु ने कटाया अगले राउंड का टिकट
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने Badminton Asia Championship में गुरुवार को चीन की हेन युई पर सीधे गेम में जीत के साथ एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय भी पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे लेकिन उनके हमवतन किदांबी श्रीकांत का टूर्नामेंट में सफर समाप्त हो गया।
PAK vs NZ: न्यूजीलैंड को हराकर पाकिस्तान ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, वनडे में मिली 500वीं जीत
कड़े मुकाबले में एचएस प्रणय भी जीते
8वीं वरीयता प्राप्त प्रणय ने प्री क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशियाई के चिको ऑरा ड्वी वार्डोयो को एक घंटा और दो मिनट में 16-21 21-5 18-21 से हराया जबकि श्रीकांत को Badminton Asia Championship में चौथी वरीयता प्राप्त जापान के कोडाई नारोका के खिलाफ 14-21 22-20 9-21 से हार का सामना करना पड़ा। प्रणय अगले दौर में जापान के केंटा सुनेयामा से भिड़ेंगे। सिंधु ने इसके बाद एकतरफा प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हेन युई को सिर्फ 33 मिनट में 21-12 21-15 से हराया। 8वीं वरीय सिंधु क्वार्टर फाइनल में कोरिया की दूसरी वरीय आन सी यंग से भिड़ेंगी।
IPL 2023: आज पंजाब और लखनऊ में कांटे का मुकाबला, पिछली हार का बदला लेने उतरेगी LSG
रोहन कपूर और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी को मिला वॉकओवर
मिश्रित युगल में रोहन कपूर और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने भी Badminton Asia Championship के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। भारतीय जोड़ी को सियो सेउंग जेइ और चाई यू जुंग की चौथी वरीयता प्राप्त कोरियाई जोड़ी ने वॉकओवर दिया। भारतीय जोड़ी अगले दौर में देजान फर्डिनानसिया और ग्लोरिया इमानुएल विदजाजा की इंडोनेशियाई जोड़ी से भिड़ेगी। बी सुमित रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की मिश्रित युगल जोड़ी हालांकि हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई।