Australia Open 2023: रोमांचक फाइनल में हारे प्रणॉय, चीन के वेंग होंगयांग ने 21-9, 21-23, 22-20 से हराया

0
59
Australian Open 2023 Prannoy lost in thrilling final, Wang Hongyang of China defeated 21-9, 21-23, 22-20 latest sports news in hindi
Pic Credit: @BAI_Media
Advertisement

सिडनी। Australia Open 2023 के मेंस सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में भारत के एच एस प्रणॉय हार गए है। उन्हें चीन के वेंग होंगयांग ने 21-9, 21-23 और 22-20 से हराकर पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता है। 24 वर्षीय वेंग ने भारत के अनुभवी शटलर प्रणॉय को इस मुकाबले में कड़ी टक्कर दी। दोनों खिलाड़ी पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुँचे थे। BWF सुपर-500 के इस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती पहले ही समाप्त हो चुकी थी।

IND vs WI 2nd T-20: आज डैब्यू कर सकते है यशस्वी, हार्दिक के पास मैच में 1-1 से बराबरी करने का मौका

इसी जीत के साथ वेंग ने मई में आयोजित हुए मलेशिया मास्टर्स में प्रणॉय द्वारा मिली हार का बदला भी ले लिया है। प्रणॉय ने मलेशिया मास्टर्स जीतकर 6 साल का बाद पुरुष एकल में खिताब जीता था। इससे पहले Australia Open 2023 के सेमीफाइनल में प्रणॉय ने अपने हमवतन प्रियांशु राजावत को 21-18 और 21-12 से हराया था।

Rural and Urban Olympics: आज से 44 दिन तक खेलों का महाकुंभ, सीएम ने दिखाई हरी झंडी

फाइनल में दिखा जबरदस्त रोमांच

Australia Open 2023 के इस खिताबी मुकाबले में भारत के अनुभवी शटलर एच एस प्रणॉय और चीन के युवा खिलाड़ी वेंग होंगयांग के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। सिडनी के स्टेट स्पोर्ट्स सेंटर में खेले गए इस रोमांचक मैच के पहले सेट में वेंग ने प्रणॉय को 21-9 से करारी हार दी थी। लेकिन, दूसरे सेट में विश्व नंबर-9 ने शानदर वापसी की और वेंग को 23-21 से हराया। इसके बाद आखिरी और निर्णायक सेट में विश्व नंबर-26 वेंग ने प्रणॉय को 22-20 से पराजित कर दिया।

Prithvi Shaw का पीछा नहीं छोड़ रहा दुर्भाग्य, काउंटी क्रिकेट डेब्यू में भी हुआ बुरा हाल

Australia Open 2023 में प्रणॉय का सफर

प्रणॉय ने Australia Open 2023 के क्वाटरफाइनल मैच में इंडोनेशिया के एंथोनी सिनिसुका गिंटिंग को 16-21, 21-17 और 21-14 से हराया था। विश्व नंबर-9 ने अपने दूसरे दौर में चीनी ताइपी के ची यू.जेन को बेहद रोमांचक मैच में 19-21, 21-19 और 21-13 से पराजित किया था। वहीं, पहले दौर में उन्होंने हांगकांग के ली चेउक यियू को 21-18, 16-21 और 21-15 से हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ शानदार आगाज किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here