All England Open 2021: कड़े संघर्ष के बाद सिंधू सेमीफाइनल में

0
1069

बर्मिघम। भारत की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी और वर्ल्ड चैंपियन पीवी सिंधू All England Open 2021 Badminton Championship के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। शुक्रवार को खेले गए महिला एकल के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में उन्होंने कड़े संघर्ष में जापान की अकाने यामागुची को शिकस्त दी। सिंधू को इस मैच को जीतने में खासा जोर आया। जापानी खिलाड़ी ने पहला सेट 16-21 से अपने नाम किया। लेकिन इसके बाद सिंधू ने जबर्दस्त वापसी करते हुए अगले दो सेट 21-16, 21-19 से अपने नाम कर मैच में जीत दर्ज की।

क्वार्टरफाइनल में हारे लक्ष्य सेन

हालांकि सिंधू के अलावा शुक्रवार का दिन भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए अच्छा नहीं रहा। लक्ष्य सेन क्वार्टरफाइनल में नीदरलैंड के मार्क कालजोउ से 17-21, 21-16, 17-21 से हारकर All England Open 2021 Badminton Championship से बाहर हो गए। 55 मिनट चले इस मुकाबले में हार के साथ ही टूर्नामेंट में भी पुरूष एकल में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई।

एक अन्य मुकाबले में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की महिला युगल जोड़ी भी टूर्नामेंट से बाहर हो गई। भारतीय जोड़ी को नीदरलैंड की सेलेना पीक और चेरील सीनेन की जोड़ी ने महज 39 मिनट में 22-24, 12-21 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

कमलप्रीत कौर ने Tokyo Olympics के लिए किया क्वालिफाई

एकल में अच्छा नहीं रहा प्रदर्शन

इससे पहले, चएस प्रणय और बी साई प्रणीत की जोड़ी को All England Open 2021 Badminton Championship के पुरुष सिंगल्स के दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा। प्रणय हालांकि दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी केंटो मोमोटा की बाधा पार नहीं कर सके। भारतीय खिलाड़ी को 48 मिनट तक चले मुकाबले में मोमोटा से 15-21, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा।

दूसरी तरफ प्रणीत पहला गेम जीतने के बावजूद डेनमार्क के विक्टर एक्सलसेन से 21-15, 12-21, 12-21 से हार गए। पुरुष युगल में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की विश्व में 10वें नंबर की जोड़ी दूसरे दौर में डेनमार्क के किम एस्ट्रुप और एंडर्स सकारुप रासमुसेन से 16-21, 21-11, 17-21 से हार गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here