All England Open 2021: पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन ने अंतिम-आठ में बनाई जगह

0
1082

बर्मिघम। लक्ष्य सेन गुरुवार को All England Open 2021 Badminton Championship के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बन गए। वहीं ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू ने आसान जीत के साथ अंतिम आठ में जगह बना ली है। मौजूदा विश्व चैंपियन सिंधू ने महिला सिंगल्स के दूसरे दौर के एकतरफा मैच में डेनमार्क की लाइन क्रिस्टोफरसेन को 21-8, 21-8 से करारी मात दी

एक दिन में 4 टेबल टेनिस खिलाड़ियों को Tokyo Olympics का टिकट

लक्ष्य ने थॉमस रूक्सेल को दी मात 

इससे पहले लक्ष्य ने फ्रांस के थॉमस रूक्सेल को 21-18, 21-16 से मात दी। लेकिन एचएस प्रणय और बी साई प्रणीत की जोड़ी को पुरुष सिंगल्स के दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा। प्रणय हालांकि दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी केंटो मोमोटा की बाधा पार नहीं कर सके। भारतीय खिलाड़ी को 48 मिनट तक चले मुकाबले में मोमोटा से 15-21, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा। दूसरी तरफ प्रणीत पहला गेम जीतने के बावजूद डेनमार्क के विक्टर एक्सलसेन से 21-15, 12-21, 12-21 से हार गए।

Dhana Laxmi ने तोड़ा पीटी उषा का 23 साल पुराना रिकॉर्ड

रेंकीरेड्डी और अश्विनी की जोड़ी हारकर बाहर

सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की मिक्स्ड डबल्स जोड़ी भी हारकर All England Open 2021 से बाहर हो गई। उन्हें जापान के युकी कानेको और मिसाकी मातसुटोमो से 19-21, 9-21 से हार मिली। पूर्व नंबर एक खिलाड़ी साइना नेहवाल को बुधवार को चोट लगने के कारण अपने शुरुआती महिला सिंगल्स मैच से हटने लिए बाध्य होना पड़ा। साइना को दायीं जांघ में परेशानी हो रही थी जिससे उन्होंने डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट के खिलाफ शुरुआती दौर के मैच में रिटायर होने का फैसला किया, तब वह 8-21, 4-10 से पिछड़ रही थीं।

Ind vs Eng 4th T20: भारत ने इंग्लैंड को 8 रनों से हराया

समीर वर्मा ने यगोर को हराया

All England Open 2021 के पुरुष सिंगल्स में समीर वर्मा ने ब्राजील के यगोर कोल्हो को 21-11, 21-19 से हराया था। मिक्स्ड डबल्स में प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी को शुरुआती दौर में डेनमार्क के रास्मस एस्पर्सन और क्रिस्टिन बुश की जोड़ी से 15-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा।

All England Open 2021 से हटा इंडोनेशिया

इंडोनेशियाई टीम ने लंदन की फ्लाइट के दौरान एक यात्री के कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद All England Open 2021 चैंपियनशिप से हटने का निर्णय किया क्योंकि इसके बाद उसके सभी खिलाडि़यों और अधिकारियों को 10 दिन के लिए क्वारैंटाइन में रहने को बाध्य होना पड़ा। विश्व संचालन संस्था BWF ने यह जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here