All England Open 2021: साइना ने की शिकायत
नई दिल्ली। All England Open 2021 Championship बुधवार से शुरू हो रही है। लेकिन इस टूर्नामेंट के आयोजन पर संदेह के बादल मंडरा रहे हैं। क्योंकि इस टूर्नामेंट से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है कि तीन भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा भारतीय सपोर्ट स्टाफ का भी एक सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
What kind of testing is this ? 31 hours later still inconclusive and a re-test again god knows when … matches start tomorrow ! @YonexAllEngland @bwfmedia #beyondabsurd #ridiculous
— Parupalli Kashyap (@parupallik) March 16, 2021
All England Open 2021: कुछ कोरोना टेस्ट मिले पाॅजिटिव, मैचों का शिड्यूल बदला
14 दिन में पांच बार टेस्ट, सभी नेगेटिव, फिर भी 3 खिलाड़ी कोरोनो संक्रमित मिले
भारतीय टीम के कोच मथियास बो ने कहा कि All England Open 2021 Championship में भाग लेने वाले हमारे तीन खिलाड़ी और एक सपोर्ट स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह बहुत निराश करने वाली घटना है। और इसे लेकर मैं बहुत चिंतित हूं कि आखिर यह कैसे हो गया। क्योंकि हम ज्यूरिख में स्विस ओपन के शुरू होने से दो सप्ताह पहले से ही आइसोलेशन में थे। 14 दिन में पांच बार हमारे टेस्ट हुए और सभी निगेटिव आए। हम लोग सिर्फ एक-दूसरे से ही मिल रहे थे ऐसे में रिपोर्ट पॉजिटिव कैसे आ सकती है।
मुरली श्रीशंकर को Tokyo Olympics का टिकट
साइना नेहवाल की आई अधूरी रिपोर्ट
फिलहाल खिलाड़ियों के नाम सामने नहीं आए हैं। भारतीय बैडमिंटन जोड़ी Saina Nehwal और पारुपल्ली कश्यप की कोविड रिपोर्ट भी अधूरी आई है। साइना अपनी दूसरी रिपोर्ट का इंतजार कर रही हैं। पारुपल्ली ने ट्वीट किया कि किस तरह की टेस्टिंग हो रही है। 31 घंटे पहले भी अधूरी रिपोर्ट मिल रही है। जबकि बुधवार से ही टूर्नामेंट शुरू हो रहा है।
तो इस कारण मियामी और चार्ल्सटन ओपन में भाग नहीं लेंगी Sania Mirza
Saina Nehwal ने की शिकायत
लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल ने भी शिकायत की है। उन्होंने कहा कि अब तक पूरी रिपोर्ट नहीं आई है। कोई प्रैक्टिस और जिम नहीं कर सकी हूं। Saina Nehwal के साथ जनवरी में थाइलैंड में भी ऐसे ही हुआ था जब उनकी तीसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी लेकिन जांच के बाद वह रिपोर्ट गलत आई थी और उन्हें खेलने का अवसर मिला था।