All England Badminton: साइना की राह कठिन, सिंधू को आसान ड्रा

0
1012
All England Badminton draws PV Sindhu gets easy, tough for Saina Nehwal Latest Sports News in Hindi

नई दिल्ली। All England Badminton championship 17 से 21 मार्च के बीच बर्मिघम में खेला जाएगा। स्विस ओपन के बाद ऑल इंग्लैंड ओपन 2021 इस साल का दूसरा टूर्नामेंट होगा,जिसमें टोक्यो ओलंपिक क्वालीफिकेशन के लिए रैंकिंग अंक मिलेंगे। इस टूर्नामेंट में भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी और मौजूदा विश्व चैंपियन पीवी सिंधु को आसान ड्रॉ मिला है। वहीं साइना नेहवाल की डगर और कठिन होगी।

राजस्थान में शुरू होगी मेजर ध्यानचंद स्टेडियम योजना, बनेंगे खेल स्टेडियम

महासंघ ने जारी किया ड्रॉ

बैडमिंटन विश्व महासंघ द्वारा मंगलवार को ड्रॉ जारी किया गया है। इसके अनुसार ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधु पहले दौर में मलेशिया की सोनिया चिया से खेलेंगी। शुरूआती दौर के मुकाबले जीतने पर क्वार्टर फाइनल में उनका सामना जापान की अकाने यामागुची और सेमीफाइनल में स्पेन की कैरोलिना मारिन से हो सकता है।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा Motera Stadium

मारिन को मिली शीर्ष वरीयता

इस टूर्नामेंट में मारिन को शीर्ष वरीयता मिली है, जबकि सिंधु को पांचवीं वरीयता दी गई है। उधर लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना की टक्कर पहले दौर में डेनमार्क मिया ब्लिचफेल्ट से होगी।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा Motera Stadium

पारूपल्ली कश्यप करेंगे केंतो मोमोता का सामना 

पुरुष वर्ग में राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता पारूपल्ली कश्यप को पहले ही मैच में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जापान के केंतो मोमोता का सामना करना है। किदांबी श्रीकांत पहले दौर में इंडोनेशिया के टॉमी सुगिआर्तो से खेलेंगे जबकि विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता बी साइ प्रणीत फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव का सामना करेंगे।

स्विस ओपन में भी भाग लेंगे भारतीय खिलाड़ी 

तीन मार्च से शुरू हो रहे स्विस ओपन में भी भारतीय खिलाड़ी भाग लेंगे। साइना और श्रीकांत को टोक्यो ओलंपिक में जगह बनाने के लिए और समय मिलेगा क्योंकि BWF ने क्वालीफिकेशन की समय अवधि बढ़ा दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here