All England Open 2021: कुछ कोरोना टेस्ट मिले पाॅजिटिव, मैचों का शिड्यूल बदला

0
914
All England Badminton 2021 Delayed Due to Positive Corona Tests latest sports
Advertisement

All England Open 2021: अब दोपहर 2 बजे से शुरू होंगे मैच

नई दिल्ली। ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप (All England Open 2021 Badminton Championship) पर कोरोना का अटैक हुआ हैै। चैंपियनशिप शुरू होने से ऐन पहले कई खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाॅफ की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने से हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में चैंपियनशिप के शुरू होने का समय बदल दिया गया है। मैच आज सुबह 9 बजे से शुरू होने थे लेकिन अब ये दोपहर 2 बजे से शुरू होंगे।

BWF की और से जारी एक स्टेटमेंट में कहा गया है कि बीडब्ल्यूएफ और बैडमिंटन इंग्लैंड ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि चैंपियनशिप में भाग ले रही टीमों से जुड़े कई लोगों के कोरोना टेस्ट को लेकर असमंजस की स्थिति है। ऐसे में एक बार फिर सैंपल कलेक्ट किए जा रहे हैं। इसके अलावा BWF ने इस बात की भी पुष्टि की है कि कुछ लोगों के टेस्ट पाॅजिटिव भी आए हैं और उनके भी फिर से कोरोना टेस्ट करवाए गए हैं। उन्हें सेल्फ आइसोलेशन के लिए कहा गया है। गौरतलब है कि ऑल इंग्लैंड ओपन पिछले साल कोरोना महामारी के कारण खेल गतिविधियां बंद होने से पहले आयोजित होने वाला BWF कलेंडर का आखिरी टूर्नामेंट था।

वर्ल्ड चैंपियन PV sindhu स्विस ओपन फाइनल में मिली हार को भुलकर बुधवार से शुरू हो रही All England Open 2021 Badminton Championship में खिताब जीतने के इरादे से उतरेंगी। सिंधु को स्विस ओपन फाइनल में स्पेन की कैरालिना मारिन ने एकतरफा मुकाबले में शिकस्त दी थी। तीन बार की विश्व चैंपियन मारिन ने चोट के कारण इस टूर्नमेंट भाग नहीं लेगी। उन्होंने अपना नाम टूर्नामेंट से वापस ले लिया है।

इतिहास रचेंगी Sarah Taylor, पुरुष क्रिकेटरों को पहली बार कोचिंग देगी महिला

भारत को अच्छा प्रदर्शन करने का मौका

चीन, कोरिया और चीनी ताइपे के खिलाड़ी भी इस सुपर-1000 टूर्नामेंट (All England Open 2021) में नहीं खेलेंगे जो टोक्यो ओलंपिक क्वॉलिफिकेशन दौर का हिस्सा नहीं है। इससे टूर्नामेंट की रौनक फीकी सी हो गई है, लेकिन इससे भारत के 19 सदस्यीय दल को अच्छा प्रदर्शन करने का अवसर मिला है। भारत के लिए प्रकाश पादुकोण (1980) और पुलेला गोपीचंद (2001) के अलावा यहां कोई खिताब नहीं जीत सका है।

Road Safety World Series: स्टेडियम से लौटे 2 दर्शक Corona संक्रमित 

PV sindhu एक फिर खिताब की प्रबल दावेदार

PV sindhu यहां 2018 में सेमीफाइनल तक पहुंचीं, लेकिन उनके अलावा कोई और भारतीय आगे नहीं पहुंच सका। ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट सिंधु एक बार फिर खिताब की प्रबल दावेदार होंगी। लेकिन साइना का अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं होने से चिंता का विषय़ है। वह पिछले दो साल में सिर्फ दो बार क्वॉर्टर फाइनल तक ही पहुंच सकी हैं। अन्य भारतीयों में दुनिया के पूर्व नंबर-1 किदांबी श्रीकांत और युगल वर्ग में सात्विक साईराज रंकीरेड्डी तथा चिराग शेट्टी ने स्विस ओपन में अच्छा प्रदर्शन किया और वे इस फॉर्म को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे।

BCCI का बड़ा ऐलान : Upstox होगा IPL का आधिकारिक पार्टनर

PV sindhu का पहले दौर में सोनिया चिया से सामना   

पांचवीं वरीयता प्राप्त PV sindhu का सामना पहले दौर (All England Open 2021) में मलेशिया की सोनिया चिया से होगा जबकि क्वार्टर फाइनल में वह जापान की अकाने यामागुची से भिड़ सकती हैं। लंदन ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट विजेता साइना का सामना पहले दौर में सातवीं वरीयता प्राप्त डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट से होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here