Athletics: नेशनल चैंपियनशिप और ओलंपिक क्वालिफिकेशन का कार्यक्रम जारी

0
1171
athletics federation of india releases schedule for olympic qualification

अगले साल 12 फरवरी से शुरू होंगे टोक्यो ओलंपिक क्वालिफिकेशन राउंड

नई दिल्ली। Athletics फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (AFI) ने इस साल होने वाली नेशनल चैंपियनशिप्स और अगले साल होने वाले ओलंपिक क्वालिफिकेशन कार्यक्रम जारी कर दिया है। नेशनल चैंपियनशिप्स 26 अक्टूबर से तथा ओलंपिक क्वालिफकेशन अगले साल 12 फरवरी से शुरू होंगे।
प्रतियोगिताओं की शुरुआत 26 अक्टूबर को पटियाला में दो दिवसीय राष्ट्रीय थ्रो चैंपियनशिप से होगी। उत्तर प्रदेश के मेरठ में 21 व 22 नवम्बर को नॉर्थ जोन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी। इसके अलावा Athletics फेडरेशन ऑफ़ इंडिया अंतरराष्ट्रीय स्तर की दक्षिण एशियाई जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप तमिलनाडु में 28 और 29 नवम्बर को आयोजित करेगा।

Rohit Sharma बने IPL के तीसरे 5 हजारी

Athletics फेडरेशन ऑफ़ इंडिया यूथ और जूनियर पुरुषों की एशियाई चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए भारतीय एथलीटों को मौका मुहैया कराएगा। इसमें यूथ की एशियन क्वालीफिकेशन चैंपियनशिप 11 और 13 दिसम्बर को विजयवाड़ा में और जूनियर की एशियन क्वालीफिकेशन चैंपियनशिप 15 से 17 जनवरी को भोपाल में आयोजित करेगा। राष्ट्रीय अंतरजिला चैंपियनशिप तिरुपति में पहली से तीन फरवरी तक होगी।

ओलंपिक क्वालीफिकेशन राउंड 12 फरवरी से शुरू होंगे
12 फरवरी – इंडियन ग्रां प्री, त्रिवेंद्रम
19 फरवरी – इंडियन ग्रां प्री, त्रिवेंद्रम
27 फरवरी – इंडियन ग्रां प्री, पटियाला
10 से 14 मार्च – राष्ट्रीय फेडरेशन कप सीनियर चैंपियनशिप
15 जून – इंडियन ग्रां प्री, बेंगलुरु
25 से 29 जून – 60वीं राष्ट्रीय सीनियर अंतरराज्यीय चैंपियनशिप

वर्ल्ड एथलेटिक्स ने किया नियमों में बदलाव, स्टीपलचेजर्स को फायदा

अन्य चैंपियनशिप्स-
26 एवं 27 अक्तूबर – राष्ट्रीय ओपन थ्रो चैंपियनशिप
11 से 14 अगस्त – राष्ट्रीय ओपेन नेशनल चैंपियनशिप, बेंगलुरु
24 से 26 अगस्त – पहली राष्ट्रीय अंडर-23 चैंपियनशिप, दिल्ली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here