नई दिल्ली। भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (TTFI) ने बुधवार को (Asian TT Championships 2021) के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में कॉमनवेल्थ खेलों की गोल्ड मेडल विजेता मनिका बत्रा (Manika Batra) शामिल नहीं हैं। TTFI की ओर से जारी की गई टीम आगामी एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी। बता दें कि एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2021 का आयोजन 28 सितंबर से 5 अक्टूबर तक कतर के दोहा में होगा।
आंध्र प्रदेश नहीं बल्कि हैदराबाद के लिए खेलेंगे Hanuma Vihari
राष्ट्रीय शिविर में भाग लेने वाले खिलाड़ी ही चुने गए
बता दें कि मनिका बत्रा ने हाल ही में सोनीपत, हरियाणा में हुए राष्ट्रीय टेबल टेनिस शिविर में भी भाग नहीं लिया था। इस दौरान वे पुणे में अपने निजी कोच के साथ ट्रेनिंग ले रही थीं। यही कारण है कि TTFI ने केवल उन खिलाड़ियों को चुनने का फैसला किया, जो राष्ट्रीय शिविर में शामिल हुए थे।
Team India का न्यूजीलैंड दौरा स्थगित !!
ये खिलाड़ी टीम में शामिल
वहीं दूसरी ओर अनुभवी शरथ कमल और टोक्यो ओलंपियन साथियान गणानासेखरन और सुतीर्था मुखर्जी को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। सुतीर्था मुखर्जी (विश्व नंबर 97) महिला टीम में सर्वोच्च रैंकिंग वाली भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं। गौरतलब है कि इस क्रम में पूर्व शीर्ष खिलाड़ी जूनियर अर्चना कामथ, श्रीजा अकुला और अयिका मुखर्जी भी शामिल हैं।
पेरिस ओलंपिक में अपना रिकॉर्ड तोड़ना Neeraj Chopra का अगला टारगेट
ये खिलाड़ी भी जाएंगे दोहा
Asian TT Championships 2021 के लिए घोषित पुरुष टीम में, अंडर-21 विश्व के पूर्व नंबर 1 मानव ठक्कर और 2018 कॉमनवेल्थ खेलों के गोल्ड मेडल विजेता हरमीत देसाई और सानिल शेट्टी, शरथ कमल और जी साथियान के साथ दोहा जाएंगे।
एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम
पुरुष एकल और पुरुष टीम
अचंता शरथ कमल
साथियान गणानासेखरन
मानव ठक्कर
हरमीत देसाई
सानिल शेट्टी
पुरुष युगल
अचंता शरथ कमल/साथियां गणानासेखरन
मानव ठक्कर/हरमीत देसाई
महिला एकल और महिला टीम
सुतीर्था मुखर्जी
अर्चना कामठी
श्रीजा अकुला
अहिका मुखर्जी
महिला युगल
अर्चना कामथ/श्रीजा अकुला
सुतीर्था मुखर्जी/अहिका मुखर्जी
मिक्स्ड युगल
मानव ठक्कर/अर्चना कामती
हरमीत देसाई/श्रीजा अकुला
आर्टिकल शेयर करें