Asian Surfing Championships : भारत के रमेश बुधियाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर रचा इतिहास

428
Asian Surfing Championships 2025, India's Ramesh Budihal won bronze medal, created history, breaking news
Advertisement

चेन्नई। Asian Surfing Championships में समुद्र की लहरों पर भारत के रमेश बुधियाल ने इतिहास रचते हुए एशियन सर्फिंग चैंपियनशिप 2025 के ओपन मेन्स कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता। रमेश अब पहले भारतीय बन गए हैं, जिसने इस चैंपियनशिप में कोई मेडल जीता हो। हालांकि वो इस इवेंट के फाइनल में पहुचने वाले भी पहले भारतीय बने थे। 27 वर्षीय बुधिहाल ने फाइनल हीट में 12.60 अंक हासिल कर शानदार प्रदर्शन किया। चैंपियनशिप का गोल्ड मेडल साउथ कोरिया के कानोआ हीजो (15.17) के नाम रहा, जबकि सिल्वर इंडोनेशिया के पाजर अरियाना (14.57) ने जीता।

कठिन सफर, दमदार वापसी

Asian Surfing Championships के सेमीफाइनल में बुधियाल का मुकाबला डिफेंडिंग चौंपियन पाजर अरियाना और जापान के केई कोबायाशी से था। दबाव के बावजूद उन्होंने 11.43 अंकों का स्कोर बनाते हुए हीट में दूसरा स्थान हासिल किया। शुरुआती लहरों के चयन और लगातार सटीक मूव्स ने उन्हें फाइनल तक पहुंचाया।

इससे पहले क्वार्टरफाइनल में उन्होंने 14.84 अंकों के साथ हीट में टॉप किया, जबकि फिलीपींस के नील सांचेज़ (12.80) दूसरे स्थान पर रहे। इस जीत ने न सिर्फ उन्हें टॉप-4 में जगह दिलाई, बल्कि एशिया के सबसे तेजी से उभरते सर्फरों में उनकी पहचान मजबूत की।

भारतीय सर्फिंग के लिए ऐतिहासिक पल

भारत ने ओपन मेन्स कैटेगरी में इससे पहले कभी भी Asian Surfing Championships में मेडल नहीं जीता था। यह उपलब्धि ऐसे समय में आई है जब देश में सर्फिंग की लोकप्रियता बढ़ रही है। 2020 में ओलंपिक डेब्यू करने वाले इस खेल को 2028 ओलंपिक में भी शामिल किया जाएगा, जिससे ऐसे नतीजे नई पीढ़ी को प्रेरणा देंगे।

अन्य भारतीय सर्फरों का प्रदर्शन

भारतीय सर्फर किशोर कुमार ने भी बेहतरीन खेल दिखाते हुए चैंपियनशिप के सेमीफाइनल तक जगह बनाई, लेकिन अपनी हीट में 8.10 अंक के साथ बाहर हो गए। श्रीकांत डी क्वार्टरफाइनल से आगे नहीं बढ़ सके और अपनी हीट में तीसरे स्थान पर रहे।

US Open 2025 की प्राइज मनी में 20 फीसदी की बढ़ोत्तरी, चैंपियन को मिलेगी IPL से दोगुनी रकम

इन देशों की चैंपियनशिप में भागीदारी

महाबलीपुरम के खूबसूरत तट पर आयोजित Asian Surfing Championships में फिलीपींस, इंडोनेशिया, चीन, जापान और साउथ कोरिया के टॉप सर्फर शामिल हुए। घरेलू माहौल और दर्शकों का उत्साह रामेश बुधियाल के लिए बड़ा सहारा साबित हुआ। टीम इवेंट्स की शुरुआत कल से होगी।

Share this…