Asian Shooting Championship : सौरभ-सुरुचि ने मिश्रित टीम इवेंट में जीता ब्रॉन्ज मेडल

311
Asian Shooting Championship 2025, Saurabh-Suruchi won bronze medal in mixed team event
Advertisement

नई दिल्ली। Asian Shooting Championship : सौरभ चौधरी और सुरुचि इंदर सिंह की जोड़ी ने एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में कांस्य पदक पर निशाना साधा। बुधवार को 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम वर्ग के कांस्य पदक मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने चीनी ताइपै को शिकस्त दी। सौरभ-सुरुचि ने 17-9 के अंतर से मुकाबला अपने नाम किया। इससे पहले मंगलवार को चैंपियनशिप में भारत की स्टार शूटर मनु भाकर ने दो कांस्य पदक जीते थे।

सौरभ और सुरुचि की भारतीय जोड़ी ने क्वालीफाइंग दौर में पांचवां स्थान हासिल किया। इस दौरान सुरुचि ने 292 और सौरभ ने 286 स्कोर किया। दोनों का कुल स्कोर 578 रहा और आठ टीमों के पदक दौड़ में प्रवेश के समय वे पांचवें स्थान पर थे। इस साल चार विश्व कप पदक जीत चुकी सुरुचि ने Asian Shooting Championship के क्वालिफिकेशन दौर में परफेक्ट 100 के साथ शुरूआत की।

Share this…