नई दिल्ली। Asian Shooting Championship : 16वीं एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में भारत की स्टार शूटर इलावेलिन वलारिवान का शानदार प्रदर्शन जारी है। इलावेलिन और अर्जुन बाबुता की भारतीय जोड़ी ने 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीत लिया है। अर्जुन और इलावेनिल की जोड़ी ने चीन डिंगके लू और शिनलु पेंग को 17-11 से हराया और पोडियम में शीर्ष पर रही। ये Asian Shooting Championship में इलावेनिल का दूसरा स्वर्ण है। इससे पहले उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल का स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।
GOLD🥇 for Indian Air Rifle Mixed Team at Asian Shooting Championship! 🇮🇳👏
The duo of Arjun Babuta and Elavenil Valarivan defeated China 17-11 in the final to take home the title.#ShootingSport pic.twitter.com/rqPrb7eeyW
— The Bridge (@the_bridge_in) August 23, 2025
पिछड़ने के बाद चैंपियन बनी भारतीय जोड़ी
10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट के फाइनल में भारतीय जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया। एक समय भारतीय जोड़ी चीन की जोड़ी से पीछे चल रही थी। चीनी जोड़ी 10.1 का स्कोर कर चुकी थी। जबकि बाबुता और इलावेलिन ने 9.5 का स्कोर किया था। लेकिन यहां से भारतीय शूटर्स ने पलटवार किया और आखिर में बढ़त बनाते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। इससे पहले, अर्जुन, रुद्राक्ष पाटिल और किरण जाधव की भारतीय तिकड़ी ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में टीम स्वर्ण पदक जीता था।
Asian Shooting Championship : एलावेनिल वालारिवान ने दिलाया भारत को स्वर्ण पदक
भारत के खाते में कुल 11 पदक
Asian Shooting Championship में अब तक भारत ने सीनियर वर्ग में कुल 11 पदक जीते हैं। जिसमें चार गोल्ड, एक सिल्वर और छह ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। चीन ने सबसे ज्यादा मेडल जीते हैं। एशियन चैंपियनशिप में भारत की सीनियर टीम में 35 खिलाड़ी 15 इवेंट्स में हिस्सा ले रहे हैं। इसके अलावा जूनियर वर्ग में 129 भारतीय शूटर मुकाबलों में उतरे हैं।