Asian Fencing Championship: भवानी देवी ने रचा इतिहास, एशियाई पदक जीतने वाली पहली महिला तलवारबाज

0
213
Asian Fencing Championship Bhavani Devi scripts history, Becomes first Indian Fencer to win medal in Asian Championships
Advertisement

नई दिल्ली। Asian Fencing Championship: ओलंपियन भवानी देवी ने चीन के वुक्सी में एशियाई तलवारबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में हार के बाद भी ब्रांज मेडल जीत लिया। सेमीफाइनल में भवानी ने हारने के बाद भी इतिहास रच दिया। इस टूर्नामेंट में भारत का ये पहला पदक है। भवानी एशियाई चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली पहली भारतीय तलवारबाज हैं। भवानी को जेनाब डेयिबेकोवा से हार झेलनी पड़ी। ओलंपिक में क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय तलवारबाज बनीं भवानी टोक्यो खेलों में राउंड ऑफ 32 से बाहर हो गईं थी।

Ashes 2023: हाईवोल्टेज आखिरी दिन, ऑस्ट्रेलिया को 174 रन तो इंग्लैंड को 7 विकेट की जरूरत

सेमीफाइनल में कड़े मुकाबले के बाद मिली हार

सेमीफाइनल में भवानी को उज्बेकिस्तान की जेनाब डेयिबेकोवा के खिलाफ कड़े मुकाबले में 14-15 से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने Asian Fencing Championship जैसे बड़े टूर्नामेंट में भारत के लिए पहला पदक सुनिश्चित किया। भवानी ने क्वार्टर फाइनल में गत विश्व चैंपियन जापान की मिसाकी एमुरा को 15-10 से हराकर उलटफेर किया था। मिसाकी के खिलाफ यह भवानी की पहली जीत थी। इससे पहले उन्होंने जापान की खिलाड़ी के खिलाफ अपने सभी मुकाबले गंवाए थे।

World Cup Qualifier: श्रीलंका ने यूएई को 175 रन से हराया, ओमान ने भी चखा जीत का स्वाद

राउंड ऑफ 64 में मिला था बाई

भारत की भवानी देवी को राउंड ऑफ 64 में बाई मिली थी, जिसके बाद Asian Fencing Championship के अगले दौर में उन्होंने कजाखिस्तान की डोस्पे करीना को हराया। भारतीय खिलाड़ी ने प्री क्वार्टर फाइनल में भी उलटफेर करते हुए तीसरी वरीय ओजाकी सेरी को 15-11 से हराया। पूरे टूर्नामेंट में भवानी ने शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन वह सेमीफाइनल मुकाबला जीतने में सफल नहीं हो सकी।

IND vs WI: चौकाने वाले आंकड़े, इंडीज के खिलाफ टेस्ट शतकों के मामले में सचिन-विराट से आगे अश्विन

भवानी ने किया बड़ा कमाल, मिली बधाइयां

भारतीय तलवारबाजी संघ के महासचिव राजीव मेहता ने भवानी को उनकी एतिहासिक उपलब्धि पर बधाई दी है। मेहता ने कहा कि यह भारतीय तलवारबाजी के लिए बेहद गौरवपूर्ण दिन है। भवानी ने Asian Fencing Championship में वह किया है जिसे इससे पहले कोई और हासिल नहीं कर पाया। पूरे तलवारबाजी जगत की ओर से मैं उन्हें बधाई देता हूं। भले ही वह सेमीफाइनल में हार गई लेकिन मुकाबला काफी करीबी था। सिर्फ एक अंक का अंतर था। इसलिए यह बड़ा सुधार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here