Asian Archery Championship: कोरिया से हारी भारतीय रिकर्व टीमों ने जीते 2 रजत

0
472

ढाका। Asian Archery Championship: भारतीय तीरंदाज एक बार फिर दक्षिण कोरिया की चुनौती से पार पाने में असफल रही। ढाका में खेली जा रही एशियन आर्चरी चैंपियनशिप में भारतीय महिला और पुरूष टीमों को फाइनल मुकाबलों में दक्षिण कोरिया के सामने हार का सामना करना पड़ा। नतीजन गोल्ड पर निगाहें लगाए बैठे भारतीय तीरंदाजों को दोनों ही इवेंट्स में रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा।

India Vs New Zealand T20: सीरीज जीत में Rohit Sharma ने तोड़े ये दो बड़े रिकॉर्ड

वहीं रिकर्व के मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत ने उज्बेकिस्तान को 6-0 से शिकस्त देकर कांस्य पदक जीता। इस तरह एशियन आर्चरी चैंपियनशिप (Asian Archery Championship) में भारतीय तीरंदाजों ने एक गोल्ड 4 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मैडल सहित कुल 7 पदक जीते। पिछली बार भी टीम इंडिया के खाते में 7 पदक ही थे। जिनमें एक गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज शामिल थे।

India Vs New Zealand 2nd T20: रोहित-राहुल के धमाकों में उड़ी न्यूजीलैंड, भारत ने जीती सीरीज

पुरुष टीम को मिली 6-2 से हार

पुरुषों की रिकर्व टीम में शामिल कपिल, प्रवीण जाधव और पार्थ सालुंके को शीर्ष वरीयता प्राप्त ली सियु्ंगियुन, किम पिल जूंग और हान वू टैक ने 6-2 से हराया। दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीय टीम ने आसानी से घुटने टेक दिए और पहले सेट में छह, आठ के स्कोर किए। तीसरे सेट में औसत स्कोर 56 था लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। कोरिया ने 57-52, 55-53, 54-56, 57-55 से जीत दर्ज की।

Ind vs NZ Test Series : टीम इंडिया के खिलाड़ियों का कानपुर पहुंचना शुरू, पहला टेस्ट मैच 25 से

एकतरफा मुकाबले में 6-0 से हारी भारतीय महिलाएं

महिला रिकर्व टीम को 6-0 से पराजय झेलनी पड़ी। महिला टीम में अंकिता भकत, मधु वेदवान और रिधि शामिल थे जिन्हें कोरिया की सू जुंग, ओ येजिन और लिम हेजिन ने 57-52, 59-49, 56-60 से मात दी। रिकर्व मिक्स्ड टीम में कपिल और अंकिता ने उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तोरोवा जियोदाखोन और अमीरखान सादकिोव को 6-0 से मात दी। भारत को एकमात्र स्वर्ण ज्योति सुरेखा वेन्नम ने महिलाओं के कंपाउंड वर्ग में दिलाया।

BAN vs PAK: रोमांचक मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराया

आखिरी बार 2013 में जीता था गोल्ड

ओलंपिक खेलों में शामिल इस इवेंट में भारत पिछले लंबे अरसे से कोरिया को नहीं हरा पाया है। भारतीय पुरूष टीमों ने आखिरी बार Asian Archery Championship में वर्ष 2013 में इस वर्ग का गोल्ड मैडल जीता था। ताइपे में आयोजित मिक्स्ड इवेंट में जयंत तालुकदार और दीपिका कुमारी ने तब भारत को गोल्ड दिलाया था। जबकि पुरूष टीम ने आखिरी बार वर्ष 2007 में गोल्ड जीता था। महिला टीम तो कभी गोल्ड मैडल जीत ही नहीं सकी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here