नई दिल्ली। Lionel Messi: भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को अर्जेंटीना के विज्ञान-तकनीक और नवाचार मंत्री डेनियल फिल्म्स के साथ मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद अर्जेंटीना के मंत्री ने जयशंकर को अर्जेंटीनी फुटबॉल लेजेंड लियोनल मेसी की जर्सी तोहफे के रूप में दी। अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम के कप्तान लियोनल मेसी (Lionel Messi) ने अपनी अगुआई में 2022 फीफा विश्व कप जिताया था। मेसी ने इस टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया था। वह गोल्डन बूट अवॉर्ड जीतने से चूक गए थे, लेकिन गोल्डन बॉल अवॉर्ड अपने नाम किया था।
Glad to meet Minister of S&T and Innovation of Argentina @FilmusDaniel.
Discussed our cooperation in atomic energy,space,digital,defense &biotechnology.
Underlined the potential for expanding trade,investment &collaboration and serving as an example of south-south cooperation. pic.twitter.com/zvnCrVUsPi
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) February 6, 2023
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि मुलाकात के दौरान उन्होंने अर्जेंटीना के विज्ञान-तकनीक और नवाचार मंत्री डेनियल फिल्म्स के साथ एटमिक एनर्जी, स्पेस, डिजिटल, डिफेंस और बायोटेक्नोलॉजी के विषय बात की। दोनों देश कई विषयों पर साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार हैं।
Khelo India 2023: पदक तालिका में महाराष्ट्र शीर्ष पर; राजस्थान चौथे स्थान पर
अर्जेंटीना ने तीसरी बार जीता फीफा विश्व कप
2022 में अर्जेंटीना की टीम ने तीसरी बार फीफा विश्व कप अपने नाम किया था। फाइनल मुकाबले में Lionel Messi ने दो गोल और एंजिल डी मारिया ने एक गोल किया था। वहीं, फ्रांस के लिए तीनों गोल किलियम एम्बाप्पे ने किए थे। यह मुकाबला एक्सट्रा टाइम तक 3-3 की बराबरी पर रहा था। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया। फ्रांस की टीम लगातार दूसरी बार खिताब जीतने के बेहद करीब थी, लेकिन युवा एम्बाप्पे को किसी खिलाड़ी का साथ नहीं मिला और अपनी टीम को लगातार दूसरी बार चैंपियन नहीं बना सके। उन्होंने टूर्नामेंट में आठ गोल कर गोल्डन बूट अपने नाम किया था।