नई दिल्ली। Archery World Cup के चौथे चरण में भारतीय कंपाउंड महिला टीम फाइनल में पहुंच गई है। इसी के साथ भारत का विश्व कप में कम से कम एक मेडल पक्का हो गया है। हालाकि पुरुष टीम की क्वार्टर फाइनल में हार से भारत को बड़ा झटका लगा। शीर्ष वरीयता प्राप्त ज्योति सुरेखा वेन्नम, परनीत कौर और पदार्पण कर रही 16 वर्षीय पृथिका की महिला तिकड़ी ने Archery World Cup 2025 सेमीफाइनल में इंडोनेशिया को 230-226 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। शनिवार को गोल्ड मेडल के लिए भारतीय महिला टीम का सामना 10वीं वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे से होगा।
Pro Kabaddi : 29 अगस्त से धमाकेदार शुरुआत, एक साल बाद जयपुर में भी लीग की वापसी
क्वार्टर फाइनल में अल सल्वाडोर को शिकस्त
इससे पहले इस तिकड़ी ने Archery World Cup के क्वार्टर फाइनल में अल सल्वाडोर को 235-226 से हराया था। हालांकि ऋषभ यादव, प्रथमेश फुगे और अमन सैनी की पुरुष कंपाउंड टीम एक अंक से चूक गई और क्वार्टर फाइनल में मैक्सिको से 233-234 से हार गई। क्वालिफिकेशन में शीर्ष पर रहे भारतीयों ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन दूसरे राउंड में पिछड़ गए और वापसी नहीं कर सके।
FIFA Club World Cup : रियल मैड्रिड को 4-0 से रौंद कर फाइनल में PSG, चेल्सी से खिताबी भिड़ंत तय
मीश्रित टीम ने बनाया था विश्व रिकॉर्ड
Archery World Cup में मंगलवार को ऋषभ पुरुष और ज्योति महिला वर्ग में व्यक्तिगत क्वालिफिकेशन राउंड में शीर्ष स्थान पर रहे थे। इन दोनों ने 1431 के स्कोर के साथ मिश्रित टीम का विश्व रिकॉर्ड भी तोड़ा था जो पहले 2023 यूरोपीय खेलों में डेनमार्क (1429) के नाम था। पुरुषों के क्वालिफाइंग में यादव का 716 का स्कोर व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था जो व्यक्तिगत विश्व रिकॉर्ड से केवल दो अंक कम था। मौजूदा एशियाई खेलों की चैंपियन ज्योति ने भी 715 का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाकर महिला वर्ग में शीर्ष वरीयता हासिल की थी।