Archery: भारतीय तीरंदाज जयंत तालुकदार कोरोना संक्रमित

0
477
Advertisement

नई दिल्ली। पूर्व ओलंपियन और विश्व कप के स्वर्ण पदक विजेता जयंत तालुकदार को कोरोना संक्रमित होने और ऑक्सीजन स्तर में कमी आने के बाद गहन चिकित्सा कक्ष (ICU) में भर्ती कराया गया है। उनके पिता रंजन तालुकदार ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उसके ऑक्सीजन का स्तर 92 तक गिरना शुरू हो गया और इसलिए सोमवार को उसे ICU में भेज दिया गया।

Football: lionel messi के दम पर जीता बार्सिलोना

कालापहाड़ कोविड केयर सेंटर में कराया गया था भर्ती

ऑक्सीजन मिलने के बाद वह अच्छा महसूस कर रहा है लेकिन इसको हटाने के बाद ऑक्सीजन का स्तर फिर से गिर जाता है। तालुकदार के पिता ने बताया कि इस तीरंदाज को 27 अप्रैल को कालापहाड़ कोविड केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

ICC ODI Ranking: न्यूजीलैंड पहुंची टॉप पर, टीम इंडिया को नुकसान

जयंत अपनी पत्नी से ही हुए थे संक्रमित !!

टाटा तीरंदाजी अकादमी से जुड़े भारतीय तीरंदाज जयंत तालुकदार ओलंपिक के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं बनाने के कारण लगभग एक महीने पहले अपने गृहनगर चला गया था। माना जा रहा है कि वह अपनी चिकित्सक पत्नी के कारण संक्रमित हुए। उनके पिता ने कहा, ‘उसकी पत्नी पहले संक्रमित हुई लेकिन अब वह बीमारी से उभर गई हैं। संभवत: उनसे ही जयंत तक संक्रमण पहुंचा।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here