जयपुर। ALL India Brahmaputra Open Squash : राजस्थान के युवा स्क्वैश खिलाड़ी अवलोकित सिंह ने गुवाहाटी में आयोजित 5वीं ऑल इंडिया ब्रह्मपुत्र ओपन स्क्वैश चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-19 बालक वर्ग में रजत पदक अपने नाम किया। वहीं, धैर्य गोगिया और राशि चौधरी ने कांस्य पदक जीतकर राज्य का गौरव बढ़ाया।
SRH vs MI: प्लेइंग XI में बड़े बदलाव के साथ उतरेंगी दोनों टीमें, आज हर हाल में जीत जरूरी
अवलोकित का दमदार प्रदर्शन, चोट बनी बाधा
राजस्थान स्क्वैश एकेडमी की संचालक सुरभि मिश्रा ने बताया कि अवलोकित ने ALL India Brahmaputra Open Squash में शानदार लय दिखाते हुए फाइनल तक का सफर तय किया। फाइनल में उन्होंने उत्तर प्रदेश के यूशा नफीस के खिलाफ पहले दो सेट जीतकर बढ़त बनाई। हालांकि, यूशा ने वापसी करते हुए अगले दो सेट जीत लिए और मुकाबला निर्णायक सेट तक पहुंच गया। दुर्भाग्यवश, अंतिम सेट में चोटिल होने के कारण अवलोकित को रिटायर होना पड़ा, जिससे यूशा ने 8-11, 10-12, 11-9, 11-5, 1-0 (रिटायर) से जीत दर्ज कर स्वर्ण पदक हासिल किया। अवलोकित को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
Jasprit Bumrah बने विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर, स्मृति मंधाना को भी मिला खिताब
धैर्य गोगिया को अंडर-13 में कांस्य
अंडर-13 बालक वर्ग में राजस्थान के धैर्य गोगिया ने कांस्य पदक जीता। सेमीफाइनल में उन्हें तमिलनाडु के आर्यन प्रभु से 10-12 से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में उन्होंने गुजरात के तीसरी वरीयता प्राप्त कियान कनाडे को 11-9, 11-6, 7-11, 11-6 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया।
Kanni Thahryamal Trophy 2025 : एस जे पब्लिक स्कूल और संस्कृति स्कूल अजमेर ने दिखाया दम
राशि चौधरी की संघर्षपूर्ण जीत
ALL India Brahmaputra Open Squash के अंडर-13 बालिका वर्ग में राशि चौधरी ने भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले महाराष्ट्र की समीरा को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई, जहां उनका मुकाबला टॉप सीड शनाया रॉय से हुआ। शनाया के खिलाफ राशि को 8-11, 7-11, 6-11 से हार मिली। लेकिन तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में राशि ने हरियाणा की छवि पांचाल को पांच सेटों के रोमांचक मुकाबले में 9-11, 11-8, 7-11, 13-11, 11-8 से हराकर कांस्य पदक जीत लिया।