Chess Olympiad की दावेदारी पर भारत की नजर
नई दिल्ली! अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (AICF) इस साल इंडियन चेस लीग (Indian Chess League) शुरू करेगा। इसकी घोषणा के साथ ही AICF ने फैसला किया है कि वह ओलंपियाड के अगले उपलब्ध चरण की बोली लगाएगा।
AICF अध्यक्ष संजय कपूर ने अपनी सालाना आम बैठक की। इसके बाद कपू्र ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में देश को शतरंज का सुपरपावर बनाने के ‘ब्लूप्रिंट’ का भी अनावरण भी किया। संजय कपूर ने कहा कि हमने भारत को दुनिया के लिए शतरंज का ठिकाना बनाने के लिए एक योजना बनाई है।
India vs England: अश्विन की टेस्ट मैचों में 12 वीं फिफ्टी, भारत को 391 रन बढ़त
AICF अध्यक्ष संजय कपूर ने कहा, ” हम इस खेल को और अधिक लोकप्रिय बनाने के लिए इंटरनेशनल खिलाड़ियों के साथ Indian Chess League शुरू करने के काफी समय से प्रयास कर रहे हैं। कपूर ने कहा, ”इस साल फ्रेंचाइजी टीमों का पहला चरण आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आम बैठक में निर्णय लिया है कि महासंघ महिलाओं की ग्रां प्री आयोजित करेगा।”
Australian Open 2021: भारतीय चुनौती खत्म
Australian Open 2021 के मिश्रित युगल वर्ग के पहले दौर में भारत के रोहन बोपन्न हार गए। इसके साथ ही टूर्नामेंट में भारत की चुनौती समाप्त हो गई है। बोपन्ना और चीन की यिंगिइंग दुआन की जोड़ी को अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स और ब्रिटेन के जैमी मर्रेसे 4-6, 4-6 से मात दी।
La Liga: Barcelona ने अलावेस को 5-1 से धोया
Australian Open 2021: मिश्रित युगल वर्ग के पहले दौर का मैच करीब एक घंटे तक चला। इससे पहले पुरूष युगल वर्ग में कोरिया के वाइल्ड कार्डधारी जि युंग नैम और मिन क्यु सोंग ने रोहन बोपन्ना और जापान के बेन मैकलाचलान को 6-4, 7-6 से पराजित कर दिया था। दिविज शरण और अंकिता रैना पुरूष और महिला युगल से पहले दौर में ही हारकर बाहर हो चुके हैं।
फिलिप आईलैंड ट्रॉफी के पहले दौर में जीतीं Ankita Raina
किसी ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने वाली तीसरी भारतीय महिला अंकिता और रोमानिया की मिहाइला बुजारनेकू की जोड़ी वाइल्ड कार्डधारी ओलिविया गाडेकी और बेलिंडा वुलकॉक से 3-6, 0-6 से हार गई। पुरूष युगल वर्ग में दिविज और स्लोवाकिया के इगोर जेलेने की जोड़ी को जर्मनी के यानिक हांफमैन और केविन के ने पहले दौर में 6-1, 6-4 से हरा दिया।