नई दिल्ली। स्टार क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 121 अंक के एक ब्रेक के साथ जीएससी विश्व स्नूकर क्वालिफायर (GSC World Snooker Qualifiers) में अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की। आडवाणी ने धीमी शुरुआत की जिससे उनके प्रतिद्वंद्वी धवज हरिया ने 2-0 से बढ़त हासिल कर ली।
मेरीकॉम के बाद अब लवलीना ने भी National Boxing Championship में खेलने से किया इनकार
आडवाणी ने मैच में की वापसी
आडवाणी ने हालांकि जल्द ही वापसी की और आखिर में 4-2 (29-74, 31-79, 121(121)-00, 69-14, 69-03, 72-17) से जीत हासिल की। पुरुष वर्ग में आदित्य मेहता और महिला वर्ग में विद्या पिल्लई दोनों को हार का सामना करना पड़ा। भारत के नंबर तीन खिलाड़ी लक्ष्मण रावत ने अपने सभी चारों मैच जीतकर धमाल मचाया।
Champions League: पीएसजी ने आरबी लीपजिग को 3-2 से किया परास्त
U-17 वर्ग में बने दुनिया के नंबर-1 Table Tennis खिलाड़ी बने भारत के पायस
Table Tennis: भारत के पायस जैन लड़कों के अंडर-17 वर्ग में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बन गए हैं। पायस यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे युवा भारतीय हैं। पिछले कुछ समय से लगातार शानदार प्रदर्शन के कारण पायस ने यह उपलब्धि हांसिल की है।फिलहाल पायस के 3458 अंक हैं और उन्होंने रोमानिया के डेरियस मूवीलीनू को दूसरे नंबर पर छोड़ दिया है। वह विश्व Table Tennis रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले दूसरे भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि मानव ठक्कर ने हासिल की थी जो जनवरी 2020 में अंडर-21 वर्ग में नंबर एक की कुर्सी पर काबिज हुए थे।
U-17 वर्ग में बने दुनिया के नंबर-1 Table Tennis खिलाड़ी बने भारत के पायस जैन
India vs Australia: दूसरा वार्म अप मैच आज
India vs Australia: T20 World Cup 2021 के मुख्य ड्रॉ के मुकाबले शुरू होने से पहले टीम इंडिया आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी वॉर्म अप मैच खेलने उतरेगी। 24 अक्टूबर को होने वाले भारत-पाक मैच से अपने अपनी स्ट्रैंथ को परखने का टीम इंडिया के पास यह आखिरी मौका होगा। भारत के कई खिलाड़ियों के पास फॉर्म में आने का यह आखिरी मौका होगा।