Basketball : राजस्थान के तीन खिलाड़ियों का इंडियन U-16 बास्केटबॉल कैम्प के लिए चयन

67
3 players from Rajasthan selected for India U16 Basketball Camp, latest sports update
Advertisement

जयपुर। Basketball : राजस्थान के युवा बास्केटबॉल खिलाड़ियों मोहम्मद रजा, अमन मटोरिया और भानु प्रताप सिंह का भारतीय अंडर-16 बास्केटबॉल कैम्प के लिए सलेक्शन हुआ है। कैंप इंदौर में आयोजित किया जाएगा।

Thailand Open 2025 : मुख्य ड्रॉ में ही नहीं पहुंचे किदांबी श्रीकांत, लक्ष्य सेन आज शुरू करेंगे अभियान

राजस्थान Basketball संघ के सचिव देवेंद्र सिंह शेखावत ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह कैम्प 12 से 15 जून तक मालदीप में होने वाली अंडर- 16 SABA कप बास्केटबॉल चैंपिंयनशिप 2025 के लिए आयोजित किया जा रहा है। कैम्प का आयोजन 18 मई से 11 जून तक इंदौर में किया जाएगा।

IPL 2025: फिलहाल सात टीमें प्लेऑफ की दावेदार, 17 मई को एक टीम हो सकती है बाहर

राजस्थान Basketball संघ के अध्यक्ष अजीत सिंह राठौड़ ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि राजस्थान की बास्केटबॉल टीमें लगातार मेडल प्राप्त कर रही हैं एवं लगातार राज्य के खिलाड़ी भारतीय टीमों में प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि कैम्प के बाद जब टीम चुनी जाएगी तो राजस्थान के ये खिलाड़ी उस टीम का हिस्सा होंगे और पदक जीत कर देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

Share this…