Tokyo Olympics के लिए 3 और भारतीय एथलीट्स ने किया क्वालीफाई

0
994
3 more Indian Racewalker qualifies for Tokyo Olympics Latest Sports News in Hindi

संदीप कुमार और प्रियंका गोस्वामी ने बनाए नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड

नई दिल्ली। National Open Racewalking Championship के माध्यम से भारत के 3 रेसवॉकर्स ने Tokyo Olympics के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वहीं पुरूष और महिला के 20 किलोमीटर वर्ग में संदीप कुमार और प्रियंका गोस्वामी ने नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाए हैं। कोविड-19 के बाद National Open Racewalking Championship पहला बड़ा एथलेटिक्स टूर्नामेंट है।

Australian Open 2021: रोहन बोपन्ना हारे, मिश्रित युगल से बाहर

अब तक भारत के 5 Racewalker ने किया Qualified

Tokyo Olympics के लिए अब तक भारत के 5 रेसवॉकर्स क्वालीफाई कर चुके हैं। इनमें से पुरुषों की 20 किलोमीटर की केटेगरी में केटी इरफान और भावना जाट महिलाओं की 20 किमी के वर्ग में पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं। संदीप ने एक घंटे 20 मिनट और 16 सेकंड का समय निकालकर पुरूष ग्रुप ए 20 किलोमीटर में जीत हासिल की है। वहीं गोस्वामी ने महिलाओं के ग्रुप ए वर्ग में एक घंटे 28 मिनट और 45 सैकंड का समय निकालकर क्वालीफाई किया।

Boxam International Tournament में भाग लेंगे मैरीकॉम और मनीष

राहुल ने किया क्वालीफाई

पुरूष वर्ग में दूसरे स्थान पर रहे राहुल ने भी एक घंटे 20 मिनट और 26 सेकंड का समय निकालकर ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया। Tokyo Olympics में पुरूष रेसवॉक का क्वालीफिकेशन समय एक घंटा 21 मिनट और महिला वर्ग का एक घंटा 31 मिनट है।

India vs England: भारत का स्कोर 200 पार, रहाणे की फिफ्टी

Australian Open 2021: जोकोविच चोटिल, अगला मैच खेलने पर संदेह

इरफान और देवेंदर सिंह का टूटा रिकॉर्ड 

रियो ओलंपिक 2016 में भारत का प्रतिनिधित्व 50 किमी रेसवॉक में कर चुके संदीप ने इरफान और देवेंदर सिंह का एक घंटे 20 मिनट और 21 सेकंड का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा। इरफान शनिवार को रेस पूरी नहीं कर पाए। वहीं गोस्वामी ने भावना का एक घंटे 29 मिनट 54 सेकंड का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा। भावना दूसरे स्थान पर रही। वह पहले ही Tokyo Olympics के लिए क्वालीफाई कर चुकी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here