Advertisement
Homesportsद.कोरिया में गोल्फ टूर्नामेंट पटरी पर

द.कोरिया में गोल्फ टूर्नामेंट पटरी पर

नई दिल्ली। बेसबॉल, फुटबॉल, मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के बाद गोल्फर्स की भी कोर्स पर वापसी हो गई है। दक्षिण कोरिया में गुरुवार से केएलपीजीए चैम्पियनशिप शुरू हुई। यह लॉकडाउन के बाद शुरू हुआ पहला गोल्फ टूर्नामेंट है। इसमें 150 महिला खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं। प्राइज मनी 19 करोड़ रुपए है। चैम्पियनशिप में सुरक्षा के लिए खिलाड़ी समेत सभी स्टाफ और अन्य लोग भी मास्क पहने सोशल डिस्टेंसी का पालन कर रहे हैं।

कोरोनावायरस के कारण क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया। जबकि टोक्यो में इस साल होने वाले खेलों का सबसे बड़ा इवेंट ओलिंपिक को एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

टेस्ट के बीच ट्रेनिंग शुरू, खिलाड़ियों का कॉन्ट्रैक्ट भी बढ़ेगा
वहीं, फुटबॉल टूर्नामेंट इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के खिलाड़ी सोशल डिस्टेंसिंग और टेस्ट के बीच ट्रेनिंग शुरू कर चुके हैं। उनका तापमान भी जांचा जा रहा है। जिनका कॉन्ट्रैक्ट 30 जून तक खत्म हो रहा है, उन्हें शॉर्ट टर्म कॉन्ट्रैक्ट दिया जाएगा।

Share this…
vikas@sharma
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments