Ball Badminton: 68वीं सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए राजस्थान टीम की घोषणा

1074
Rajasthan team announced for 68th Senior National Ball Badminton Championship
Advertisement

जयपुर। Ball Badminton: केरल के कोल्लम में आज से शुरू हो रही 68वीं सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए राजस्थान टीम का ऐलान किया गया। पुरुष वर्ग में विष्णु डेलू को कप्तानी सौंपी गई है। जबकि महिला वर्ग में चेल्सिया सैनी टीम की कमान संभालेंगी।

RCA Election: वैभव गहलोत निर्विरोध बने RCA अध्यक्ष, बस औपचारिक ऐलान शेष

राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डॉ. राजपाल शर्मा ने बताया कि उक्त टीमों का चयन भरतपुर में आयोजित सीनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आधार पर किया गया है। सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन 24 दिसंबर से 28 दिसंबर 2022 तक कोल्लम, केरल में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में राज्य की महिला एवं पुरुष दोनों टीमें भाग लेने जा रही हैं।

IND vs BAN: भारतीय शीर्ष क्रम फिर नाकाम, पंत-अय्यर शतक से चूके, भारत 314 पर ऑलआउट

राजस्थान Ball Badminton टीम-

पुरुष वर्ग- विष्णु डेलू (कप्तान), विवेक बघेरिया, नवराज सोलंकी, आकाशदीप निर्वाण, गणेश शर्मा, विकास सैनी, उमेश कुमार, सुनील कुमार, श्याम सुन्दर, रामानंद शर्मा, लक्ष्मीकांत शर्मा (कोच), भंवरू खां (मैनेजर)।

महिला वर्ग- चेल्सिया सैनी (कप्तान), राखी रणवा, हर्षिता स्वामी, वंशिका आचार्य, सरोज जांगिड़, विभा सैनी, सुनीता चौधरी, माहिम फातिमा, दीपलता शर्मा, रचना शर्मा, शौकत अली मंसूरी (कोच), राखी स्वामी (मैनेजर)।

Share this…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here