Sports : जालोर में प्रतिभा खोज ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का समापन, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सम्मानित

425
Talent search Summer Training camp jalore, best players awarded, latest sports update
Advertisement

जालोर। Sports Council और जिला खेल कूद प्रशिक्षण केंद्र जालोर की ओर से प्रतिभा खोज ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 15 से 30 जून तक किया गया। इस शिविर में क्रिकेट, बास्केटबॉल, वुशू, एथलेटिक्स और फुटबॉल का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर का समापन समारोह आज स्टेडियम परिसर स्थित बहुउद्देशीय हॉल में आयोजित किया गया।

GV Open Badminton : देवांश बने सिंगल्स चैंपियन, गौरव और रिद्धि को मिश्रित युगल खिताब

प्रतिभा खोज ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर प्रदीप के. गावंडे रहे। शिविर के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को जिला कलेक्टर ने सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में बास्केटबॉल मे खुशाल सिंह गुर्जर, क्रिकेट से अभिषेक बिश्नोई, वुशु से अभिषेक शर्मा, एथलेटिक्स से निष्ठा चौधरी और फुटबाल से नेतिक शामिल रहे।

Cricket Records : ये हैं इंटरनेशनल क्रिकेट के 5 सबसे लंबे छक्के, इन खिलाड़ियों के नाम रिकॉर्ड दर्ज

इस समापन समारोह में बास्केटबॉल कोच इमरान खान, मूल सिंह राठौड़, क्रिकेट कोच फिरोज खान, जोग सिंह राठौर, छवि चौधरी, दिग्विजय सिंह, राहुल, महावीर सैन, केशाराम सहित बड़ी संख्या में कोच, खिलाड़ी और स्टेडियम कर्मचारी उपस्थित रहे।।

Share this…