Swimming : सब जूनियर स्टेट लेवल प्रतियोगिता का समापन, ब्वॉयज में उदयपुर व गर्ल्स में जयपुर जनरल चैंपियन

396
Sub Junior state level Swimming Championship, Udaipur-Jaipur became champion, latest sports update
Advertisement

शाहपुरा (भीलवाड़ा)। Swimming : स्टेट लेवल सब जूनियर Swimming प्रतियोगिता का आज समापन हो गया। ब्वॉयज में उदयपुर और गर्ल्स में जयपुर ने जनरल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। प्रतियागिता का आयोजन शाहपुरा नगर परिषद तरणताल पर राजस्थान तैराकी संघ के तत्वावधान में किया गया।

US Open Badminton : आयुष शेट्टी-तन्वी शर्मा ने रचा इतिहास, पुरुष और महिला एकल के फाइनल में पहुंचे

राजस्थान तैराकी संघ के अध्यक्ष अनिल व्यास ने बताया कि ब्वॉयज में 39 अंक हांसिल कर जनरल चैंपियनशिप का खिताब उदयपुर टीम ने जीता। जबकि गर्ल्स में 33 अंक लेकर जयपुर ने चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। इंडिविजुअल चैंपियन का खिताब ब्वॉयज में उदयपुर के हर्षादित्य सिंह को और गर्ल्स में चित्तौड़गढ़ की अंशिका धाकड़ ने जीता। Swimming प्रतियोगिता में कुल 9 नए रिकॉर्ड बने। पहले दिन 7 और आखिरी दिन 2 नए रिकॉर्ड स्विमर्स ने अपने नाम किए।

Asia Cup 2025 : हाईब्रिड मॉडल पर होगा भारत-पाक मैच! जुलाई में जारी होगा शेड्यूल

Swimming : बालिका वर्ग

200 मीटर फ्री स्टाइल

  • 🥇 अंशिका धाकड़ (चित्तौड़गढ़) – नया रिकॉर्ड (2:34.49)

  • 🥈 अश्विका चौधरी (जयपुर)

  • 🥉 आराध्या व्यास (भीलवाड़ा)

100 मीटर बेक स्ट्रोक

  • 🥇 अश्विका चौधरी (जयपुर)

  • 🥈 निकिता चौधरी (भीलवाड़ा)

  • 🥉 सिद्धिक्षा कावड़िया (जयपुर)

100 मीटर बटरफ्लाई

  • 🥇 अंशिका धाकड़ (चित्तौड़गढ़) – नया रिकॉर्ड (1:24.50)

  • 🥈 यशस्वी अग्रवाल (जयपुर)

  • 🥉 सिद्धिक्षा कावड़िया (जयपुर)

200 मीटर व्यक्तिगत मिडले

  • 🥇 अंशिका धाकड़ (चित्तौड़गढ़)

  • 🥈 आराध्या व्यास (भीलवाड़ा)

  • 🥉 अश्विका चौधरी (जयपुर)

4×50 मीटर फ्री स्टाइल रिले

  • 🥇 जयपुर (अश्विका, यशस्वी, यशस्वी, सिद्धिक्षा)

  • 🥈 भीलवाड़ा (आराध्या, अवंतिका, निकिता, कल्पना)

  • 🥉 कोटा (श्रावी, हीरल, तुष्टी, ग्रेस आनंद)

Ball badminton : वेस्ट जोन नेशनल चैंपियनशिप के दोनों वर्गों के फाइनल में राजस्थान, महाराष्ट्र से भिड़ंत कल

Swimming : बालक वर्ग

200 मीटर फ्री स्टाइल

  • 🥇 हर्षादित्य सिंह (उदयपुर)

  • 🥈 प्रतीक कुरड़िया (जयपुर)

  • 🥉 राजवीर दहिया (भीलवाड़ा)

100 मीटर बटरफ्लाई

  • 🥇 हृदय भोजवानी (जयपुर)

  • 🥈 प्रतीक कुरड़िया (जयपुर)

  • 🥉 अमन सामोता (सीकर)

200 मीटर व्यक्तिगत मिडले

  • 🥇 हर्षादित्य सिंह (उदयपुर)

  • 🥈 प्रतीक कुरड़िया (जयपुर)

  • 🥉 अमन सामोता (सीकर)

4×50 मीटर फ्री स्टाइल रिले

  • 🥇 उदयपुर

  • 🥈 जयपुर

  • 🥉 सीकर

Share this…