जयपुर। Soft Tennis : दक्षिण कोरिया में 13 से 23 सितंबर तक आयोजित होने वाली 9वीं एशियाई Soft Tennis चैंपियनशिप के लिए राजस्थान से इंद्र प्रकाश टिक्कीवाल को भारतीय टेनिस टीम का अधिकारी नियुक्त किया गया है। देश में सॉफ्ट टेनिस की सर्वोच्च संस्था एमेच्योर सॉफ्ट टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया (ASTFI) द्वारा ये नियुक्ति की गई है।
टिक्कीवाल की नियुक्ति राजस्थान में सॉफ्ट टेनिस के बढ़ते कदमों के रूप में देखा जा रहा है। एशियन सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप में एशिया के विभिन्न देशों की शीर्ष प्रतिभाएं भाग लेंगी। टिक्कीवाल टीम प्रबंधन, लॉजिस्टिक समन्वय और भारतीय एथलीट्स के लिए उच्चस्तरीय प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण बनाने सहयोग प्रदान करेंगे।
IND vs PAK मैच से पहले आफरीदी ने फिर उगला जहर, इस बार भारतीय प्लेयर्स को बनाया निशाना
टिक्कीवाल की नियुक्ति पद दी बधाई
टिक्कीवाल की नियुक्ति पर राजस्थान Soft Tennis संघ की अध्यक्ष मोना रामपाल, महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार, राजस्थान सॉफ्ट बॉल संघ के अध्यक्ष एम. आई. नकवी, राजस्थान कोर्फ बॉल संघ के अध्यक्ष नरेश कुमार, सचिव परसराम शर्मा एवं कोषाध्यक्ष सरस्वती देवी के साथ ही राजस्थान बॉल बैडमिंटन संघ के महासचिव शौकत अली मन्सूरी एवं कोषाध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा के साथ ही अन्य खेल संघों के पदाधिकारियों ने भी बधाई दी है।