जयपुर। Residential Girls Sports Institute : राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद द्वारा प्रदेश में खोले जाने वाले आवासीय गर्ल्स स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट में प्रवेश के लिए जबर्दस्त उत्साह देखने को मिला है। प्रदेश में भरतपुर, उदयपुर और जयपुर में ये आवासीय इंस्टीट्यूट खोले जाएंगे। प्रवेश के लिए उदयपुर में 26 जून को चयन स्पर्धा का आयोजन किया गया था। जबकि जयपुर स्थित एसएमएस स्टेडियम में आज विद्यानगर व भरतपुर के Residential Girls Sports Institutes में 7 खेलों में प्रवेश के लिए सलेक्शन ट्रायल आयोजित की गई। दोनों इंस्टीट्यूट में 200 छात्राओं को प्रवेश मिलेगा। जबकि ट्रायल में प्रदेश भर से 396 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। सर्वाधिक 120 खिलाडियों ने गर्ल्स फुटबाल की चयन स्पर्धा में भाग लिया। जबकि 110 खिलाडियों ने गर्ल्स एथलेटिक्स में प्रवेश के लिए दावा पेश किया।
Jaipur Sports : जयपुर में समर स्पोर्ट्स ट्रेनिंग कैंप का समापन, 400 खिलाड़ियों ने लिया प्रशिक्षण
स्पोर्ट्स काउंसिल के सचिव राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि विधाधर नगर स्टेडियम में Residential Girls Sports Institute में प्रवेश के लिए एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, वेटलिफ्टिंग, फुटबाल और कबड्डी के लिए चयन स्पर्धा आयोजित की गई। जबकि भरतपुर आवासीय गर्ल्स स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट में प्रवेश के लिए कुश्ती और हॉकी खिलाडियों की सलेक्शन ट्रायल आयोजित की गई। इसके अलावा एथलेटिक्स और कबड्डी खिलाडियों को भी भरतपुर स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट में प्रवेश के लिए चुना जाएगा।
Sports : जालोर में प्रतिभा खोज ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का समापन, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सम्मानित
ये रहेंगे चयन के मापदंड
उन्होने बताया कि विधाधर नगर Residential Girls Sports Institute के लिए उन खिलाडियों का ही चयन किया जाएगा, जिन्होंने कम से कम जूनियर प्रतियोगिताओं में गत दो वर्षों में मेडल जीते हैं। जबकि भरतपुर स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट में प्रवेश के लिए वे खिलाडी हकदार होंगे, जिन्होने कम से कम सब-जूनियर प्रतियोगिताओं में गत दो वर्षों में मेडल जीते हैं।