RCA : U-19 स्टेट चैंपियनशिप में जोधपुर और पाली की जीत
जयपुर। RCA की अंडर 19 स्टेट चैंपियनशिप में आज दो मुकाबले खेले गए। जोधपुर में हुए इन मैचों में जोधपुर ने टोंक को और पाली ने बारां को करारी शिकस्त दी। जोधपुर की जीत में टीम के गेंदबाज गौरव ने कहर ढा दिया। गौरव ने टोंक के खिलाफ 14 रन देकर 6 विकेट झटके। वहीं पाली के बल्लेबाज हर्ष दगड़ी ने बारां के खिलाफ 130 रनों की धमाकेदार पारी खेली।
दोनों मैचों का स्कोर कार्ड
पहला मैच : जोधपुर बनाम टोंक
जोधपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टोंक को 28 रन से हराया।
-
जोधपुर पारी : 120 रन पर ऑलआउट
-
जगदीश चौधरी – 63 रन
-
दुष्यंत कछावा – 20 रन
-
-
टोंक के गेंदबाज : आदित्य वाधवा – 4 विकेट (19 रन पर)
-
टोंक पारी : 92 रन पर ऑलआउट
-
आयुष – 21 रन
-
-
जोधपुर के गेंदबाज :
-
गौरव – 6 विकेट (14 रन पर)
-
कृष्णा – 2 विकेट (24 रन पर)
-
Women’s World Cup 2025 : हरमनप्रीत को टीम इंडिया की कमान, शेफाली वर्मा बाहर
दूसरा मैच : पाली बनाम बारां
पाली ने अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बेहतरीन खेल के दम पर बारां को 138 रन से पराजित किया।
-
पाली पारी : 248 रन पर ऑलआउट
-
हर्ष दगड़ी – 130 रन (शानदार शतक)
-
मानव – 25 रन
-
-
बारां के गेंदबाज : पियूष – 3 विकेट (62 रन पर)
-
बारां पारी : 110 रन पर ऑलआउट
-
पियूष – 28 रन
-
-
पाली के गेंदबाज :
-
मानव – 4 विकेट (23 रन पर)
-
रोहित – 4 विकेट (30 रन पर)
-
👉 इन मुकाबलों में हर्ष दगड़ी का शतक और गौरव की घातक गेंदबाजी विशेष आकर्षण रहे। वहीं जगदीश चौधरी, पियूष, मानव और रोहित के प्रदर्शन ने भी टीमों की जीत में अहम भूमिका निभाई।