RCA : सीनियर महिला टी20 के संभावितों का प्रशिक्षण शिविर जयपुर में 3 सितंबर से

659
RCA, Training camp for senior women's T20 probables from September 3 in jaipur, latest cricket news
संभावितों में शामिल कंचन, वृंदा शर्मा, भावना मीणा और उषा परेरिया।
Advertisement

जयपुर। RCA : बीसीसीआई की सीनियर महिला टी20 क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने वाली राजस्थान टीम के संभावितों का प्रशिक्षण शिविर आगामी 3 सितम्वर से जयपुर में आयोजित होगा। RCA की एडहॉक कमेटी के कन्वीनर डी डी कुमावत ने बताया कि संभावित खिलाड़ियों का चयन किया जा चुका है। इनका प्रशिक्षण शिविर 15 सितंबर तक जयपुर में आयोजित किया जाएगा। साथ ही रणजी ट्रॉफी में भाग लेने वाली राजस्थान टीम के संभावितों का प्रशिक्षण शिविर नाथद्वारा के मिराज स्टेडियम पर आयोजित किया जाएगा।

ODI World Cup : विमेंस टीमों को मिलेगी पुरुषों से ज्यादा प्राइज मनी, ICC बांटेगी करीब 122 करोड़ रुपए

सीनियर महिला टी20 प्रतियोगिता के प्रशिक्षण शिविर हेतु चयनित खिलाडी –

  1. आयुषी गर्ग
  2. सुमित्रा जाट
  3. डिंपल कंवर
  4. चंद्र ज्योत्सना भाटी
  5. आरजू
  6. कंचन
  7. संगीता कुमावत
  8. तनूजा वैष्णव
  9. सिद्धि पवन शर्मा
  10. सुमन मीणा
  11. ज्योति चौधरी
  12. उषा परेरिया
  13. सोनल कलाल
  14. शानू सेन
  15. कौशल्या चौधरी
  16. अक्षिता माहेश्वरी
  17. प्रीती कपूर
  18. बबिता मीणा
  19. अर्चना सैनी
  20. गंगा
  21. भावना मीणा
  22. अर्चना योगी
  23. याना वर्मा
  24. प्रियांशी चौधरी
  25. वृंदा शर्मा
  26. प्रिया यादव
  27. रिज़ा शेख
  28. अंशु सैनी

Rohit Sharma की फिटनेस टेस्ट रिपोर्ट सामने आई, नतीजे ने किया सभी को हैरान

रणजी के संभावितों का प्रशिक्षण शिविर नाथद्वारा में

वहीं दूसरी ओर, रणजी ट्रॉफी में भाग लेने वाली राजस्थान टीम के संभावितों का प्रशिक्षण शिविर नाथद्वारा के मदन पालीवाल (मिराज) स्टेडियम पर आयोजित किया जाएगा। कुमावत ने बताया कि राजस्थान टीम को रणजी ट्रॉफी की तैयारियों के लिए उच्च स्तरीय प्रशिक्षण सुविधाएं व खेल मैदान उपलब्ध कराने हेतु RCA एडहॉक कमेटी पूर्ण रूप से प्रयासरत है।

  1. कंचन
  2. वृंदा शर्मा
  3. भावना मीणा
  4. उषा परेरिया

Share this…