जयपुर। RCA : राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 में आज जालौर और धौलपुर के बीच मुकाबला खेला गया। इस रोमांचक मैच में जालौर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 40 रन से जीत दर्ज की।
जालौर की मजबूत बल्लेबाजी
जालौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम ने निर्धारित 49.5 ओवरों में सभी विकेट खोकर 208 रन बनाए और धौलपुर के सामने 209 रन का लक्ष्य रखा।
-
मनीष कुमार ने बेहतरीन 58 रन की पारी खेली।
-
यशोवर्धन ने 39 रन का योगदान दिया।
DCA Jalore : U-23 क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू, पहले दिन जालौर B और जालौर C टीम का विजयी आगाज
Asia Cup का पहला मुकाबला अफगानिस्तान के नाम, हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ दर्ज की अपनी सबसे बड़ी जीत
धौलपुर की बल्लेबाजी ढही
Colvin Shield कल से, बेहतरीन प्रदर्शन करने पर अब खिलाड़ियों को सम्मानित करेगा RCA
लक्ष्य का पीछा करते हुए धौलपुर की टीम 47 ओवर में 168 रन पर सिमट गई। जालौर के गेंदबाजों ने लगातार दबाव बनाकर विपक्षी टीम की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। जालौर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जय वैष्णव, यशोवर्धन, मनीष कुमार और मोहम्मद कुर्बान ने 2-2 विकेट प्राप्त किए व जीत में अहम भूमिका निभाई। मनीष कुमार को उनके ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।