RCA : U-19 राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में जालौर की प्रतापगढ़ पर धमाकेदार जीत

409
RCA, Jalore crushed pratapgarh by 9 wickets in U-19 state level cricket tournament, latest cricket news
Advertisement

जयपुर। RCA : राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में जालौर ने प्रतापगढ़ पर 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी प्रतापगढ़ की टीम जालौर की कसी हुई गेंदबाजी के सामने असहाय सी दिखाई दी। प्रतापगढ़ की पूरी टीम 34.2 ओवर में केवल 95 रन पर सिमट गई। जवाब में जालौर की टीम ने महज एक विकेट के नुकसान पर ये लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए आर्यमन शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Pro Kabaddi : अब जयपुर लेगा ’पंगा’, प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 का दूसरा चरण कल से गुलाबी नगर में

जालौर की शानदार बल्लेबाजी

96 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जालौर टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। कप्तान अभयराज की अगुवाई में टीम ने मात्र 9.5 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। जालौर की ओर से दीपक माली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 51 रनों की पारी खेली, जबकि प्रथम देवासी ने 25 रन जोड़े। दोनों बल्लेबाजों ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई और जीत को आसान बना दिया।

RCA : U-19 राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में जालौर ने धौलपुर को 40 रन से हराया

आर्यमन शर्मा की घातक गेंदबाजी

गेंदबाजी में जालौर के आर्यमन शर्मा सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 5 विकेट झटके और प्रतापगढ़ की बल्लेबाजी को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। कप्तान अभयराज और मोहम्मद कुर्बान ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट अपने नाम किए।

Share this…