Korfball : 30वीं नेशनल जूनियर कोर्फबॉल प्रतियोगिता के लिए राजस्थान टीम घोषित

439

जयपुर। Korfball : 30वीं नेशनल जूनियर Korfball प्रतियोगिता 24 से 27 जुलाई 2025 तक चेन्नई में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली राजस्थान टीम की सोमवार को घोषणा कर दी गई है। राजस्थान टीम मंगलवार, 22 जुलाई को ट्रेन से चेन्नई के लिए रवाना होगी। परसराम शर्मा टीम के कोच और आफताब को टीम मैनेजर घोषित किया गया है।

FISU World University Games 2025 भारतीय बैडमिंटन टीम ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, पदकों का खाता खोला

राजस्थान Korfball टीम निम्न प्रकार है-

  1. अर्पित मीना (जयपुर)
  2. चरित जांगिड़
  3. रोहित पाल
  4. मो. शरफ अली
  5. मो. नोमान
  6. देवेश मेहरा
  7. अर्श नासिर खान
  8. रूचिका चौधरी
  9. तनज
  10. नेहल खान
  11. अल्शिफा बानो
  12. कोमल शेखावत

Share this…