Rajasthan : मेडलिस्ट को मिलेगी प्रोत्साहन राशि, स्पोर्ट्स काउंसिल ने मांगे ऑनलाइन आवेदन

1166
rajasthan sports council seeks online applications, Medalist incentives, latest Sports Update
Advertisement

जयपुर। Rajasthan : राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद (Rajasthan State Sports Council) ने वर्ष 2025 के लिए स्टेट, नेशनल तथा इंटरनेशनल मेडलिस्ट खिलाड़ियों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पात्र खिलाड़ियों को ऑनलाइन ही अपना आवेदन करना होगा।

Sachin Tendulkar को एमसीसी का तोहफा, लॉर्ड्स म्यूजिम में लगी मास्टर ब्लास्टर की पेंटिंग

Rajasthan State Sports Council के अध्यक्ष डॉ. नीरज के पवन ने बताया कि खिलाडियों के आवेदन में सामान्यतौर पर एक समस्या रहती है। पूर्व में शपथ पत्र अपलोड नहीं किए जाने की वजह से कई खिलाड़ियों के आवेदन उनके लॉगिन पर ही पेंडिंग रह जाते हैं। यही कारण है कि इस बार आवेदन के समय अन्य विवरण के साथ ही शपथ पत्र अपलोड करना भी अनिवार्य किया गया है ताकि ऐसी समस्या का सामना नहीं करना पड़े।

IND vs ENG: पहले सत्र में नीतीश का डबल धमाका, लंच तक इंग्लैंड 83/2

उन्होंने बताया कि पूर्व में किए जा चुके ऐसे आवेदन, जिन पर विभाग ने आपत्ति लगाई थी, उन आपत्तियों को समाप्त करने के लिए खिलाड़ियों के वाट्सएप तथा पोर्टल पर उनके लॉग-इन अकाउंट पर एक नोटिफिकेशन भेजा जाएगा। जो खिलाड़ी इस नोटिफिकेशन के माध्यम से अपने आवेदन पर लगी आपत्तियों का निस्तारण 30 दिन की अवधि में नहीं करेंगे, उनका आवेदन फार्म ऑटो रिजेक्ट हो जाएगा।

Share this…