Advertisement
जयपुर। Sports : राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल ने वर्ष 2023-24 और 2024-25 के लिए राज्य के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के लिए महाराणा प्रताप एवं गुरू वशिष्ठ पुरस्कार के आवेदन आमंत्रित किए हैं।
स्पोर्ट्स काउंसिल के सचिव राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि सभी जिला खेल अधिकारियों को अपने-अपने जिलों के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के आवेदन प्राप्त कर परिषद को भेजने के निर्देश दिए गए है। आवेदन भेजने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई है।
उन्होने बताया कि इच्छुक खिलाड़ी व प्रशिक्षक जयपुर में जहां खेल परिषद मुख्यालय और और जिला खेल अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकते है। साथ ही आवेदन का प्रारूप खेल परिषद की वेबसाईट www.rssc.in से प्राप्त कर सकते है।