Kabaddi : राजस्थान की बेटियों ने रचा इतिहास, प्रथम U-18 यूथ नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल

643
Rajasthan kabaddi girls team, Silver Medal, U-18 Youth National Kabaddi Championship, latest Sports Update
Advertisement

जयपुर। Kabaddi : हरिद्वार में आयोजित प्रथम अंडर-18 यूथ नेशनल Kabaddi चैंपियनशिप में राजस्थान की गर्ल्स टीम ने सिल्वर मेडल हासिल कर इतिहास रच दिया। इस U-18 Youth National Kabaddi Championship का गोल्ड हरियाणा को मिला। राजस्थान टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज कीं। फाइनल में भी राजस्थान की गर्ल्स ने हरियाणा को जबर्दस्त टक्कर दी। हालांकि अंत में 39-35 के नजदीकी अंतर से हरियाणा गोल्ड जीतने में सफल रही।

Basketball : जयपुर की गर्ल्स टीम ने जीता सब जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता का खिताब

राजस्थान की गर्ल्स टीम को इस शानदार सफलता पर राजस्थान कबड्डी संघ के अध्यक्ष तेजस्वी सिंह गहलोत ने बधाई दी है। उन्होंने कहा, ’हमारी बेटियों ने न केवल राजस्थान का गौरव बढ़ाया है बल्कि यह भी साबित किया है कि मेहनत और लगन से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। मैं पूरी टीम को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।’

IND U19 vs ENG U19 तीसरा वनडे आज, बढ़त लेने को बेकरार दोनों टीमें

ऐसा रहा राजस्थान का चैंपियनशिप में सफर

राजस्थान की गर्ल्स Kabaddi टीम ने टूर्नामेंट में धमाकेदार अंदाज में शुरूआत की। पहले ही मैच में केरल को 71-14 के अंतर से रौंद दिया। दूसरे मैच में तेलंगाना को 55-11 से शिकस्त दी और तीसरे मैच में कर्नाटक को 51-28 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल में महाराष्ट्र की मजबूत टीम को राजस्थान ने 52-32 के अंतर से हराकर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। सेमीफाइनल में तमिलनाडु की कड़ी चुनौती को 42-32 से ध्वस्त कर दिया। हालांकि फाइनल में राजस्थान की टीम का किस्मत ने साथ नहीं दिया और टीम को हरियाणा से 39-35 के नजदीकी अंतर से हार का सामना करना पड़ा।

IND W vs ENG W: टीम इंडिया का लगातार दूसरा धमाका, दूसरे टी20 में इंग्लैंड को 24 रनों से हराया

ये रही राजस्थान की टीम

राजस्थान की इस ऐतिहासिक उपलब्धि में Kabaddi टीम की खिलाड़ियों निकिता, लक्षिता, अक्षिता, पलक, कृष्णा, ज्योति, आईना, मोनिका, खुशबू, मनीषा, मोना, टीना, निर्मला और ज्योति रावत ने अहम भूमिका निभाई। टीम की कोच सरजन और मैनेजर कोमल थीं।

Share this…