जोधपुर। Sports : राज मारवाड़ खेल महोत्सव (Raj Marwar Sports Festival) की ओर से नेशनल लेवल के बिलियर्ड्स-स्नूकर खिलाड़ी कुणाल मनचंदा को बिलियर्ड्स-स्नूकर विंग के जयपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इस साल होने वाले राज मारवाड़ खेल महोत्सव में जयपुर संभाग के खिलाड़ियों के चयन की जिम्मेदारी मनचंदा की होगी। सह संस्थापक राजेंद्र कुमार गुर्जर ने बताया कि बिलियर्ड्स-स्नूकर विंग की प्रदेश स्तरीय बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया। बैठक में अध्यक्ष उत्कर्ष सिंह, उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह भाटी और भानु प्रताप सिंह चौहान के अलावा सभी पदाधिकारी शामिल थे। मनचंदा का मनोनयन सर्वसम्मति से किया गया।
ये खबर भी पढेंः-
Wrestling : नाथद्वारा में कुश्ती अकादमी की स्थापना के लिए समिति गठित, खेलमंत्री का त्वरित निर्णय
Chess : वर्ल्ड चैंपियन गुकेश ने दी टॉप सीड मैग्नस कार्लसन को मात
BCCI : राजस्थान से दूसरी महिला मैच रेफरी बनीं आस्था माथुर