जयपुर। Khelo India Uninersity Games 2025 की तैयारियों के मद्देनजर एसएमएस स्टेडियम स्थित सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक और बैडमिंटन हॉल पर प्रशिक्षण गुरूवार से बंद रहेगा। इस संबंध में खेल परिषद ने बुधवार को औपचारिक आदेश जारी कर दिए।
Chess : प्रग्नानंदा का सफर ग्रैंड चेस टूर फाइनल्स 2025 में समाप्त, सेमीफाइनल हारे
खेल परिषद अध्यक्ष और खेल विभाग के शासन सचिव डॉ. नीरज के पवन ने बताया कि जयपुर में नवंबर माह में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 का आयोजन होना है। आयोजन की तैयारियों को गति देने के लिए एसएमएस स्टेडियम स्थित खेल मैदानों को तैयार किया जाना है। इसी क्रम में सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक और बैडमिंटन हॉल पर प्रशिक्षण गुरूवार से बंद कर दिया गया है। अब दोनों स्थानों पर जीटीसीसी के निर्देशों के अनुसार आवश्यक कार्य करवाये जाएंगे। इन कार्यों में साफ-सफाई, निर्माण कार्य, रंग-रोगन आदि शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि यह निर्णय संबंधित खेल मैदानों के कार्यों को समय पर पूरा करने और खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के सफल आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है। Khelo India Uninersity Games 2025 के दौरान करीब 5 हजार खिलाडी यहां खेलें गे। एक दर्जन के लगभग खेलों का आयोजन किया जायेगा और इस लिए खेल मैदानों को पूर्ण रूप से तैयार करने के लिए ही यह निर्णय लिया गया है।