Colvin Shield : जयपुर बना चैंपियन, श्रीगंगानगर को शिकस्त, सुमित गोदारा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

572
Jaipur becomes Colvin Shield champion, Sumit Godara Player of the Tournament, latest Sports Update
Jaipur Team
Advertisement

जयपुर। Colvin Shield 2025 का खिताब जयपुर ने जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में जयपुर ने श्रीगंगानगर टीम को पहली पारी की बढ़त के आधार पर शिकस्त दी। जयपुर ने पहली पारी में 301 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जबकि श्रीगंगानगर की टीम पहली पारी में 175 रन ही बना पाई।

DCA Jalore : U-23 क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू, पहले दिन जालौर B और जालौर C टीम का विजयी आगाज

Colvin Shield Final मैच के पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि आरसीए एडहॉक कमेटी के सदस्य विमल शर्मा रहे। जबकि विशिष्ट अतिथि फ़ाइनल मैच के पर्यवेक्षक व सिरोही जिला क्रिकेट संघ सचिव राजेश माथुर थे। साथ ही राजसमंद जिला क्रिकेट संघ सचिव गिरिराज सनाढ्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

ICC के नए नियमों से मच गया हडक़ंप, अब मैदान पर चलेगा अंपायर का राज

🏏 Colvin Shield : प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी

श्रेणी खिलाड़ी का नाम प्रदर्शन विवरण
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सुमित गोदारा 6 मैचों में 826 रन, 2 दोहरे शतक, 2 शतक, सर्वश्रेष्ठ स्कोर 261 रन, औसत 165, 76 चौके और 39 छक्के
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सुमित गोदारा उपरोक्त आंकड़ों के आधार पर
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज साहिल दीवान 6 मैचों में 18 विकेट, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन: 6 विकेट
फाइनल मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी दीपक चौधरी निर्णायक प्रदर्शन से टीम को दिलाई जीत

Jaipur becomes Colvin Shield champion, Sumit Godara

Share this…