DCA Jalore : अंडर-23 क्रिकेट प्रतियोगिता में जालोर C टीम की धमाकेदार जीत

569
DCA Jalore U23 Cricket Tournament, Jalore C team won by 8 wickets, latest sports update
Advertisement

जालौर। DCA Jalore : जिला क्रिकेट एसोसिएशन (डीसीए) जालौर द्वारा आयोजित जिला स्तरीय अंडर-23 क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन DCA Jalore B और डीसीए जालौर C टीमों के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें जालौर C ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। डीसीए सदस्य राजा राम चौधरी ने टॉस करवा कर मैच का शुभारंभ किया। टॉस जीतकर डीसीए जालौर B टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।

Ball badminton : वेस्ट जोन नेशनल चैंपियनशिप में राजस्थान का जलवा, दोनों वर्गों में बना चैंपियन

DCA Jalore B की पारी

  • डीसीए जालौर B ने 20 ओवर में बनाए 123 रन।

  • टीम के लिए मुकेश कुमार ने शानदार 54 रन की पारी खेली।

  • डीसीए जालोर C के नगा राम ने गेंदबाजी में 2 विकेट लिए।

Swimming : सब जूनियर स्टेट लेवल प्रतियोगिता का समापन, ब्वॉयज में उदयपुर व गर्ल्स में जयपुर जनरल चैंपियन

DCA Jalore C का सफल रनचेज

  • लक्ष्य: 124 रन।

  • डीसीए जालौर C ने 20 ओवर में 124 रन बनाकर 8 विकेट से जीत हासिल की।

  • टीम के प्रमुख बल्लेबाज:

    • दीपेंद्र सिंह – 49 रन

    • चेतन भार्गव – 46 रन

    • पृथ्वी राज सिंह – 4 गेंदों में नाबाद 17 रन

  • डीसीए जालौर B के महिपाल रावल और कालू राम ने 1-1 विकेट लिए।

Share this…