जालौर। DCA Jalore : जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालोर द्वारा डी.सी.ए एकेडमी पर आयोजित जिला स्तरीय अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट में जालौर D और B टीम के बीच मुकाबला हुआ। लो स्कोरिंग इस मुकाबले में DCA Jalore B टीम ने 12 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की।
डीसीए जालौर D टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो सही भी साबित हुआ। जालौर D टीम की कसी हुई गेंदबाजी के सामने जालौर B टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और महज 84 रनों पर सिमट गई। टीम के लिए महेंद्र बिश्नोई ने 24 रनों की पारी खेली।
85 रनों का जीत का लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरी डीसीए जालौर D टीम की जीत आसान लग रही थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। जालौर B के खुशपाल बालावत की घातक गेंदबाजी के सामने जालौर D के बल्लेबाज असहाय से दिखाई दिए। जालौर डी टीम 16.2 ओवर्स में सिर्फ 72 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
AUS vs WI: दूसरे दिन भी गेंदबाजों का जलवा, गिरे 10 विकेट; स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया 92/4
इस तरह B टीम ने ये मुकाबला 12 रनों से अपने नाम किया। DCA Jalore B टीम के खुशपाल बालावत ने 4 विकेट झटके। जबकि गोविंद सिंह को 3 विकेट मिले। इस अवसर पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालोर से सदस्य राजा राम चौधरी, वरुण शर्मा, फिरोज खान, ताहिर सम्मा और बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।