DCA Jalore : रोमांचक संघर्ष में जीती जालौर B टीम, जालौर D को 12 रनों से हराया

570
DCA Jalore U-23 Tournament, Jalore B won in a thrilling contest, latest Sports Update
Advertisement

जालौर। DCA Jalore : जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालोर द्वारा डी.सी.ए एकेडमी पर आयोजित जिला स्तरीय अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट में जालौर D और B टीम के बीच मुकाबला हुआ। लो स्कोरिंग इस मुकाबले में DCA Jalore B टीम ने 12 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की।

डीसीए जालौर D टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो सही भी साबित हुआ। जालौर D टीम की कसी हुई गेंदबाजी के सामने जालौर B टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और महज 84 रनों पर सिमट गई। टीम के लिए महेंद्र बिश्नोई ने 24 रनों की पारी खेली।

RCA : जिला क्रिकेट संघों ने खोला खेल विभाग-परिषद के खिलाफ मोर्चा, कहा-क्रिकेट को बर्बाद करने की साजिश

85 रनों का जीत का लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरी डीसीए जालौर D टीम की जीत आसान लग रही थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। जालौर B के खुशपाल बालावत की घातक गेंदबाजी के सामने जालौर D के बल्लेबाज असहाय से दिखाई दिए। जालौर डी टीम 16.2 ओवर्स में सिर्फ 72 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

AUS vs WI: दूसरे दिन भी गेंदबाजों का जलवा, गिरे 10 विकेट; स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया 92/4

इस तरह B टीम ने ये मुकाबला 12 रनों से अपने नाम किया। DCA Jalore B टीम के खुशपाल बालावत ने 4 विकेट झटके। जबकि गोविंद सिंह को 3 विकेट मिले। इस अवसर पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालोर से सदस्य राजा राम चौधरी, वरुण शर्मा, फिरोज खान, ताहिर सम्मा और बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।

Share this…