DCA Jalore : U-23 क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू, पहले दिन जालौर B और जालौर C टीम का विजयी आगाज

787
DCA Jalore U-23 cricket tournament begins, Jalore B, Jalore C winning start, Latest Sports Update
Advertisement

जालौर। DCA Jalore : जालौर जिला स्तरीय अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट आज से DCA एकेडमी में शुरू हुआ। इस टूर्नामेंट में जालौर जिले की 4 टीमें भाग ले रही हैं। पहले दिन दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में डीसीए जालौर B ने जालौर A को 44 रनों से शिकस्त दी। जबकि दूसरे मुकाबले में जालौर C ने रोमांचक मुकाबले में जालौर D को 29 रनों से हराया।

Rinku Singh को मिला सगाई का तोहफा, यूपी सरकार ने बना दिया सरकारी अफसर

जालौर B ने जालौर A को दी 44 रनों से शिकस्त

DCA Jalore B टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 4 विकेट खोकर 188 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए कर्मवीर ने 51 और महेंद्र बिश्नोई ने 49 रनों का योगदान दिया। जय वैष्णव ने जालौर A के लिए 3 विकेट झटके।

जालौर B के 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जालौर A टीम 20 ओवर्स में 8 विकेट खोकर 144 रन ही बना पाई। इस तरह जालौर B ने मैच में 44 रनों से जीत दर्ज की। जालौर A के लिए यशोवर्धन ने 52 रनों का योगदान दिया। जबकि जालौर B के लिए योगेश शर्मा, खुशपाल सिंह और कालू राम ने 2-2 विकेट झटके।

ICC के नए नियमों से मच गया हडक़ंप, अब मैदान पर चलेगा अंपायर का राज

लो स्कोरिंग मैच में जीती जालौर C

इस मुकाबले में DCA Jalore C टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जालौर C टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 123 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए अंकित सुथार ने 31 रन बनाए। जबकि जालौर D के लिए मनीष कुमार ने 3 विकेट झटके।

124 रनों का लक्ष्य कहने को तो जालौर D टीम के लिए सामान्य सा लग रहा था लेकिन ऐसा हुआ नहीं। जालौर C टीम ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर जालौर D को 17.5 ओवर में महज 95 रनों पर ही समेट दिया और मैच में 29 रनों से जीत दर्ज की। जालौर C के लिए कुरबान खान ने 3 विकेट हासिल किए।

Share this…