DCA Jalore : जालोर C ने दी जालोर B को शिकस्त, A टीम की लगातार दूसरी जीत

680
DCA Jalore, Team C defeated Jalore B, Team A win second match, latest sports update
Advertisement

जालोर। DCA Jalore : जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालोर द्वारा डीसीए अकादमी जालोर में आयोजित जिला स्तरीय अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में DCA Jalore C ने जालोर B को 34 रनों से शिकस्त दी। जबकि दिन का दूसरा मुकाबला जालोर A और जालोर D के बीच खेला गया। जिसमें जालोर A टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की।

DCA Jalore : जिला स्तरीय अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू, जालोर A रोमांचक संघर्ष में 1 रन से जीती

पहला मैच: डीसीए जालोर C vs डीसीए जालोर B

पहले मैच में DCA Jalore C टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवर में 148 रन बनाए। यशोवर्धन बिश्नोई ने शानदार 54 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए डीसीए जालोर B टीम 20 ओवर में 114 रन ही बना सकी और 34 रनों से मुकाबला हार गई। B टीम की ओर से प्रतीक चौधरी ने 44 और मनीष प्रजापति ने 41 रन बनाए। C टीम के गेंदबाज गौतम ने 2 विकेट हासिल किए।

AUS vs SA: छक्के पर छक्के ठोक कर तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के नए सिक्सर किंग बने टिम डेविड

दूसरा मैच: डीसीए जालोर A vs डीसीए जालोर D

दूसरे मुकाबले में डीसीए जालोर D टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 137 रन बनाए, जिसमें बंटी ने अर्धशतक (50 रन) लगाया। जवाब में DCA Jalore A टीम ने 17.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर 6 विकेट से जीत दर्ज की। A टीम की ओर से ध्रुमिल धवल और मनीष कुमार ने क्रमशः 31-31 रन बनाए, जिसमें मनीष नाबाद रहे। D टीम से मोहम्मद कुर्बान ने 3 विकेट लिए।

U20 Women’s Asian Cup: भारतीय लड़कियों का धमाल, 2 दशक बाद क्वालीफाई कर किया कमाल

मैच में उपस्थित गणमान्यजन

इस अवसर पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालोर के सचिव सतीश व्यास, सदस्य राजाराम चौधरी, दिगम्बर सिंह, ताहिर सम्मा, वरुण शर्मा, फिरोज़ खान सहित अनेक खेल प्रेमी मौजूद रहे।

Share this…