Wrestling : नाथद्वारा में कुश्ती अकादमी की स्थापना के लिए समिति गठित, खेलमंत्री का त्वरित निर्णय

447
Committee formed to establish wrestling academy in Nathdwara, Latest Sports Update
Advertisement

नाथद्वारा। Wrestling : नाथद्वारा में कुश्ती एकेडमी (Wrestling Academy) खोलने के संबंध में खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बड़ा निर्णय लेते हुए एक कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी नाथद्वारा जाकर एकेडमी के संबंध में औपचारिक स्तर पर स्थितियों का मूल्यांकन करेगी और अपनी रिपोर्ट खेल विभाग को देगी।

दरअसल, हाल ही में कर्नल राठौड़ श्रीनाथजी मंदिर के दर्शन के लिए नाथद्वारा पहुंचे थे। इस दौरान स्थानीय नागरिकों, खिलाड़ियों और जनप्रतिनिधियों से संवाद के दौरान क्षेत्र में Wrestling Academy की माँग प्रमुखता से सामने आई थी। इस जनभावना को तुरंत संज्ञान में लेते हुए, उन्होंने कुश्ती अकादमी की स्थापना हेतु उन्होंने विशेषज्ञ समिति को तत्काल राजसमंद भेजने का निर्णय लिया है।

IND vs ENG: लंच के ठीक बाद हैरी ब्रूक का भी शतक, जेमी पहले ही जड़ चुके सैकड़ा, मजबूती से बढ़ रहा इंग्लैंड

किस आधार पर रिपोर्ट देगी कमेटी

  • स्थानीय खेल सुविधाओं का मूल्यांकन करेगी
  • क्षेत्रीय प्रतिभा और खिलाड़ियों की संख्या व स्तर का अध्ययन करेगी
  • संभावित सहयोगी संस्थानों की पहचान करेगी
  • जनप्रतिनिधियों तथा खेल संगठनों के साथ विचार-विमर्श करेगी

Chess : वर्ल्ड चैंपियन गुकेश ने दी टॉप सीड मैग्नस कार्लसन को मात

कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा,

इस संबंध में खेलमंत्री कर्नल राठौड़ ने कहा, “मेरे लिए खेल केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि व्यक्तित्व निर्माण और सामाजिक परिवर्तन का माध्यम है। नाथद्वारा में Wrestling जैसी परंपरागत भारतीय खेल विधा को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रही है। यह कदम न केवल राजसमंद के युवाओं को खेलों में आगे बढ़ने का अवसर देगा, बल्कि क्षेत्र को एक नई खेल पहचान भी दिलाएगा।’
https://fitsportsindia.com/rajasthan-sports/sports-minister-rajyavardhan-singh-rathore-inspected-rajsamand-stadium-latest-sports-update/

Share this…