जयपुर। Colvin Shield का फाइनल रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है। फाइनल के दूसरे दिन जयपुर की टीम 301 रनों पर ऑलआउट हो गई। जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीगंगानगर की टीम के 35 रनों पर 2 विकेट गिर चुके थे। ऐसे में तीसरे दिन के खेल का पहला सत्र अहम होने वाला है। अगर जयपुर ने श्रीगंगानगर को कुछ और झटके दिए तो Colvin Shield Final पर पकड़ मजबूत हो सकती है।
ICC Ranking : ऋषभ पंत ने हासिल की टेस्ट की बेस्ट रैंकिंग, गेंदबाजों में बुमराह टॉप पर
जयपुर को अजय सिंह ने दिए झटके
जयपुर की पूरी टीम आज मैच के दूसरे दिन 301 रनों पर सिमट गई। टीम के लिए आयुष अमेरिया ने 46, कप्तान मानेन्द्र सिंह ने 45, रोहन राजभर ने 43, भावित कुमावत ने 38, अभिजीत तोमर ने 35 रनों का योगदान दिया। हिमांशु राणा 35 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीगंगानगर के लिए अजय सिंह कुकना ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 60 रन देकर 4 विकेट झटके। जबकि शोभित मिश्रा, मानव सुथार और सलाऊद्दीन ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।
IND vs ENG : ये 7 चेहरे रहे टीम इंडिया की हार के जिम्मेदार, ना गेंद चली ना बल्ला, फील्डिंग भी खराब
श्रीगंगानगर का टॉप ऑर्डर ध्वस्त, नहीं चले सुमित गोदारा
जयपुर के पहली पारी के 301 रनों के जवाब में श्रीगंगानगर ने भी अपनी पारी शुरू कर दी है। हालांकि दीपक चौधरी के जादुई स्पेल ने श्रीगंगानगर के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया। दीपक ओपनर शिवा चौहान को खाता भी नहीं खोलने दिया। जबकि टूर्नामेंट में दो दोहरे शतक लगा चुके सुमित गोदारा भी दीपक के सामने नहीं चले और महज 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दीपक ने महज 4 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए हैं। खेल समाप्त होने तक अंकित शर्मा 13 और राहुल गर्ग 12 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद थे।
IND vs ENG: हार से टीम इंडिया की दुर्गति, WTC Point Table में श्रीलंका-बांग्लादेश से भी नीचे
तीसरे दिन का पहला सत्र अहम
Colvin Shield Final में तीसरे दिन के खेल का पहला सत्र अहम साबित होगा। अगर श्रीगंगानगर के बल्लेबाजों ने विकेट बचाकर रखे तो जयपुर के स्कोर की बराबरी हो जाएगी। वहीं अगर जयपुर ने एक-दो विकेट और निकाल लिए तो मैच पर पकड़ मजबूत होगी। इनफॉर्म सुमित गोदारा के आउट होने से श्रीगंगानगर को बड़ा झटका लगा है।