Colvin Shield : अहमदाबाद विमान हादसे के मृतकों को दी श्रद्धांजलि, कॉल्विन के आज के सभी मैच स्थगित

554
Advertisement

जयपुर। Colvin Shield के शुक्रवार को होने वाले सभी मैच स्थगित कर दिए गए हैं। अहमदाबाद में हुए भयावह विमान हाइसे के मृतकों को आज आरसीए एडहॉक कमेटी और कॉल्विन शील्ड में खेल रहे खिलाड़ियों द्वारा श्रद्धांजलि दी गई।

Colvin Shield : श्रीगंगानगर ने उतारी जयपुर की खुमारी, 43 रनों से हराया, कोटा-उदयपुर-सीकर भी जीते

आरसीए एडहॉक कमेटी के संयोजक जयदीप बिहानी ने बताया कि विमान हादसे के पीड़ित परिवारों के प्रति सहानुभूति जताते हुए सभी टीमों की ओर से दो मिनट का मौन रखा गया और आज होने वाले कॉल्विन शील्ड के सभी मुकाबलों को स्थगित कर दिया गया। इन मैचों का शेड्यूल नए सिरे से जारी होगा।

Share this…