जयपुर। Ball badminton : 8वीं वेस्ट जोन Ball badminton नेशनल चैंपियनशिप और स्टेट यूथ बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप 27 से 29 जून तक पाबूपुरा, जोधपुर में आयोजित की जाएगी। राजस्थान बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डॉ. राजपाल शर्मा ने बताया कि नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ एवं राजस्थान बॉल बैडमिंटन संघ के संयुक्त तत्वाधान करवाया जा रहा है।
IND vs ENG: गिल पवेलियन लौटे, शतक की ओर अग्रसर केएल राहुल; लंच तक भारत को 159 रनों की बढ़त
राजस्थान बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव शौकत अली मंसूरी ने बताया कि वेस्ट जोन नेशनल चैंपियनशिप में महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, दमन द्वीप एवं राजस्थान की टीमें भाग लेंगी। करीब 100 खिलाड़ी इस चैंपियनशिप में अपनी-अपनी टीमों की तरफ से खिताबी दावेदारी पेश करेंगे।
International Olympic Day आज, खेलों का जश्न मनाने और खुद को बेहतर बनाने का दिन
इसके अलावा नेशनल चैंपियनशिप के साथ ही राजस्थान बॉल बैडमिंटन संघ एवं जोधपुर जिला बॉल बैडमिंटन संघ के संयुक्त तत्वाधान में युथ स्टेट बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है। इस चैंपियिनशिप में ब्वॉयज श्रेणी में 24 और गर्ल्स श्रेणी में 16 जिलों की टीमों के लगभग 350 खिलाड़ी शिरकत करेंगे।