जोधपुर। Ball badminton : 8वीं वेस्ट जोन नेशनल Ball badminton चैंपियनशिप में राजस्थान टीम महिला एवं पुरुष दोनों वर्गों के फाइनल में पहुंच गई है। दोनों ही वर्गों के फाइनल मुकाबले कल सुबह खेले जाएंगे। जहां राजस्थान का मुकाबला महाराष्ट्र से होगा।
दरअसल, वेस्ट जोन नेशनल Ball badminton चैंपियनशिप के लीग मुकाबले आज खेले गए। चैंपियनशिप में राजस्थान के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा और दमन-दीव की टीमें हिस्सा ले रहे हैं। महिला एवं पुरुष दोनों वर्गों में राजस्थान और महाराष्ट्र की टीमों ने पूल टॉप किया। ऐसे में कल फाइनल मुकाबलों में राजस्थान और महाराष्ट्र की टीमें आमने-सामने होंगी। चैंपियनशिप का आयोजन राजस्थान बॉल बैडमिंटन संघ एवं जोधपुर बॉल बैडमिंटन संघ के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।
Junior Hockey World Cup का ड्रॉ जारी, भारत-पाकिस्तान दोनों एक ग्रुप में, 24 टीमों में खिताबी भिड़ंत
यूथ स्टेट लेवल चैंपियनशिप के सेमीफाइनल-फाइनल कल
राजस्थान राज्य Ball badminton संघ के सचिव शौकत अली मंसूरी ने बताया कि चतुर्थ यूथ स्टेट लेवल बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में लीग मैच और क्वार्टर फाइनल मुकाबलों का आयोजन किया गया।
बालक वर्ग में पहला क्वार्टर फाइनल मैच चित्तौड़गढ़ ओर करौली के बीच खेला गया। जिसमें करौली ने चितौड़गढ़ को 35-30 35-32 से हराया। दूसरे क्वार्टर फाइनल में हनुमानगढ़ ने जोधपुर को 28-35, 25-30,35-33 से हराया, तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में टोंक ने जयपुर को 35-30, 31-35, 36-37 से और चौथे क्वार्टर फाइनल मैच बीकानेर ने चूरू को 35-32, 35-29 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
बालिका वर्ग में पहले क्वार्टर फाइनल मैच में बीकानेर ने जोधपुर को, दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में जयपुर ने भीलवाड़ा को, तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में टोंक ने हनुमानगढ़ को और चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में चूरू ने अजमेर को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
– बालिका वर्ग में पहला सेमीफाइनल मैच बीकानेर और टोंक एवं दूसरा सेमीफाइनल मैच जयपुर और चूरू के बीच खेला जाएगा ।
– बालक वर्ग में पहला सेमीफाइनल मैच करौली और टोंक एवं दूसरा सेमीफाइनल मैच हनुमानगढ़ और बीकानेर के बीच खेला जाएगा।