कोटा। Ball badminton : 8वीं सीनियर स्टेट लेवल बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुक्रवार को कोटा दक्षिण से विधायक संदीप शर्मा ने उद्घाटन किया। 31 अगस्त तक चलने वाली Ball badminton प्रतियोगिता के पहले दिन आज दो मुकाबले खेले गए। स्थानीय महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में खेले गए उद्घाटन मैच में पुरुष वर्ग में चित्तौड़गढ़ ने जोधपुर को 35-19, 35-18 के अंतर से शिकस्त दी। जबकि दिन के दूसरे मैच में दौसा ने बारां को 35-11, 35-12 के अंतर से हराया। प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के लगभग 500 खिलाडी एवं ऑफिशियल्स भाग ले रहे हैं।
लोकसभा स्पीकर ने भेजा बधाई संदेश
राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के महासचिव शौकत अली मंसूरी ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रतियोगिता का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को करना था। लेकिन अंतिम समय में अतिआवश्यक कार्य के चलते वो नहीं आ सके। उन्होंने अपना बधाई संदेश भेजकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
Pro Kabaddi League के 12वें सीजन की आज से शुरूआत, 12 टीमों के बीच होगी खिताब की जंग
विधायक संदीप शर्मा ने किया उद्घाटन
प्रतियोगिता का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के कोटा दक्षिण से विधायक संदीप शर्मा ने किया। उद्घाटन समारोह के विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्य मंत्री पंकज मेहता, कोटा दशहरा मेला समिति के अध्यक्ष विवेक राजवंशी, पार्षद किशोर मदनानी एवं प्रकाशवीर नाथानी थे। इस अवसर पर राज्य Ball badminton संघ के महासचिव शौकत अली मंसरी, कोषाध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं आयोजन सचिव फिरोज खान भी मौजूद रहे।