Ball badminton : यूथ स्टेट चैंपियनशिप के लिए जयपुर टीम का ऐलान, नैतिक-ट्विंकल को कमान

800
Advertisement

जयपुर। Ball badminton : जोधुपर में 27 से 29 जून तक होने वाली यूथ स्टेट लेवल बॉल बेडमिंटन चैंपियनशिप के लिए जयपुर की ब्वॉयज और गर्ल्स टीम का ऐलान कर दिया गया है। ब्वॉयज टीम की कमान नैतिक अग्रवाल को सौंपी गई है, जबकि राकेश चौधरी टीम के उपकप्तान होंगे। वहीं गर्ल्स टीम की कप्तान ट्विंकल और उप कप्तान कशिश को बनाया गया है।

जयपुर जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव शौकत अली मंसूरी ने बताया कि यूथ स्टेट चैंपियनशिप में भाग लेने वाली जयपुर की टीमें इस प्रकार हैंः

Colvin Shield : जयपुर बना चैंपियन, श्रीगंगानगर को शिकस्त, सुमित गोदारा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

Ball badminton : ब्वॉयज टीम

क्रमांक नाम पद
1 नैतिक अग्रवाल कप्तान
2 राकेश चौधरी उप कप्तान
3 आदित्य शर्मा
4 मिहिर शेखर शर्मा
5 प्रिंस प्रजापति
6 रोशन यादव
7 जतिन
8 मैथ्यू
9 निशांत
10 नितिन

कोच: अब्दुल अब्बास
मैनेजर: अंकित सिंह

US Open 2025 badminton : श्रीकांत पहले राउंड में ही हारे, आकर्षि की शानदार जीत, तन्वी का बड़ा उलटफेर

गर्ल्स टीम:

क्रमांक नाम पद
1 ट्विंकल कप्तान
2 कशिश उप कप्तान
3 आमना
4 हेमा
5 ख़ुशी
6 इशिका
7 वेदिका
8 ऋषिका
9 पायल
10 सुगना

कोच: खुशबु सिद्दीकी
मैनेजर: कोमल सैन

Share this…